Low investment business ideas in hindi, अगर जानना चाहते हैं कि कम पैसों में क्या बिजनेस करें तो यह लेख पूरा पड़ें और जानें कई शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में। इस लेख में हम आपको कम पूंजी में सुरु होने वाले बिजनेस और पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे।
दुनियां में इंटरनेट आने के बाद से ये दुनियां काफी बदली है क्योंकि अब जानकारियों को पाना बहुत आसान हो गया है साथ ही एक दूसरे से संपर्क करना काफी आसान हो गया है। इंटरनेट के माध्यम से आप किसी भी तरह की जानकारी को इखट्टा कर के उसका इस्तेमाल अपने जीवन में कर सकते हैं, हम सबको इसे एक अवसर की तरह लेना चाहिए।
विषय सूची
कम पैसों में शुरू होने वाले बिजनेस की लिस्ट (List of Low investment Business ideas)
मशरूम उत्पादन शुरू करें
मशरूम उत्पादन भारत में सबसे ज्यादा उभरते हुए व्यापारियों में से एक है जिसकी मदद से लाखों युवाओं ने अपने सपनों को पूरा किया है। आने वाला समय में मशरूम का बिजनेस और भी अभी प्रचलन में आएगा क्योंकि अभी ज्यादातर लोग इस बिजनेस के बारे में जानते नहीं हैं।
अगर आपको मशरूम उत्पादन की पूरी जानकारी चाहिए तो हमने इस विषय में एक लेख लिखा है आप चाहें तो उसे पढ़ सकते हैं जिसमें आपको मशरूम उत्पादन की पूरी जानकारी मिल जाएगी। मशरूम उत्पादन बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और इसमें काफी अच्छा मुनाफा भी होता है क्योंकि मशरूम की मांग पूरे साल भर रहती है।
पूरा पड़ें – मशरूम की खेती कैसे करें? जानें पूरी जानकारी
मल्टीलेयर खेती शुरू करें
हमारे देश की एक बहुत बड़ी आबादी गांव में रहती है और हमारे देश में बहुत बड़ी मात्रा में लोग कृषि करते हैं। आज के समय में जो किसान पुराने तरीकों से खेती कर रहे हैं उन्हें ठीक से पता है कि खेती में बहुत ज्यादा आमदनी नहीं है इसलिए हमें खेती करने के नए तरीकों को अपनाने की आवश्यकता है।
मल्टी लेयर फार्मिंग खेती करने की एक ऐसी तकनीक है जिसकी सहायता से हम खेती में होने वाले मुनाफे को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं। भारत में ऐसे कई उन्नत किसान है जिन्होंने मल्टीलेयर खेती करके बहुत अच्छा लाभ कमाया है। अगर आओगे किसान है तो आपको कम से कम एक बार तो मल्टी लेयर खेती करके जरूर ही देखनी चाहिए।
पूरा पड़ें – मल्टी लेयर खेती कैसे की जाती है जानें पूरी जानकारी
केंचुआ खाद का व्यवसाय शुरू करें
हमारे देश के किसान धीरे-धीरे केमिकल और रासायनिक खादों का प्रयोग बंद कर रहे हैं और आने वाले समय में रसायनों का प्रयोग पूरी तरह से बंद होने की संभावना है। जो किसान केमिकल से निकालो का इस्तेमाल नहीं करते वह किसान अपने खेतों में केंचुआ खाद (Vermicompost) का इस्तेमाल करते हैं।
वर्मी कंपोस्ट खेतों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसलिए दुनिया भर में लाखों किसान अपने खेतों में केंचुआ खाद यानी वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करते हैं। वर्मी कंपोस्ट एक अच्छा व्यवसाय होने के साथ-साथ काफी आसान भी है जिसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती।
अगर आप कोई ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं मुझे से कम पैसों में शुरू किया जा सके तो केंचुआ खाद बनाने का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। भविष्य में केंचुआ आप का बिजनेस और भी बढ़ने वाला है क्योंकि देश के किसान धीरे-धीरे रसायनिक खादों का प्रयोग बंद कर देंगे और खेती के प्राकृतिक तरीकों की तरफ आकर्षित होंगे।
पूरा पड़ें – केंचुआ खाद का व्यापार कैसे शुरु करें जानें पूरी जानकारी
कपड़ों का व्यवसाय शुरू करें
कपड़ों का बिजनेस भारत के लोग हजारों सालों से करते आ रहे हैं और यह बिजनेस आज की लोगों के सबसे पसंदीदा बिजनेस में से एक है। लोग कपड़ो का बिजनेस इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मेहनत बहुत कम है और मुनाफा बहुत ज्यादा। कपड़े के बिजनेस में आपको 30% से लेकर 200% तक मुनाफा हो सकता है।
जो लोग कोई ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसे कम से कम पैसों में किया जा सके तो उन लोगों के लिए कपड़ो का बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह बिजनेस आप चाहे तो 10000 से भी शुरू कर सकते हैं। पर आप इस बिजनेस में जितना ज्यादा पैसा लगाएंगे मुनाफ और बचत उतनी ही ज्यादा होगी।
स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करें (शादी कार्ड, विजिटिंग कार्ड और बैनर)
स्क्रीन प्रिंटिंग का बिजनेस सबसे कम पैसों में शुरू होने वाले व्यापारियों में से एक है इस बिजनेस को आप ₹2000 में भी शुरू कर सकते हैं। जो लोग बेरोजगार घूम रहे हैं उन लोगों के लिए स्क्रीन प्रिंटिंग का बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह यह कैसा बिजनेस है जिसमें ग्राहक खुद आपके पास चल कर आते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती पर शुरुआत में आपको अपनी मार्केटिंग करनी पड़ती है।
अगर आप नहीं जानते तो स्क्रीन प्रिंटिंग क्या होता है तो आपको बता दें कि स्क्रीन प्रिंटिंग उस बिजनेस को कहा जाता है जिसमें आप लोगों को शादियों के कारण बना कर देते हैं और विजिटिंग कार्ड बना कर देते हैं। इस बिजनेस के अंतर्गत कई सारे काम आते हैं जैसे कि बिल बुक छापना, पोस्टर बनाना, विजिटिंग कार्ड बनाना, शादी के कार्ड छापने आदि।
यह बिजनेस भी कम पूंजी में शुरू होने वाले बिजनेस की लिस्ट में शामिल है, आप चाहे तो कल ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैैं क्योंकि इस बिजनेस में बहुत ही कम खर्च आता है और ज्यादा नुकसान होने का भी नहीं है।
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करें
टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस भी उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो लोग कम पैसों में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। यह कैसा बिजनेस है जिसके बारे में अभी तक लोग काफी कम ही जानते हैं और इंटरनेट पर इसके बारे में काफी कम जानकारी है।
टीशर्ट प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने के लिए जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह काम कम पैसों में शुरू हो जाता है। आजकल टी शर्ट प्रिंटिंग की छोटी मशीनें आ गई है जिनकी कीमत 13000 से 20000 रुपए तक होती है जिनकी मदद से आप आसानी से टीशर्ट प्रिंट कर सकते हैं। उसके साथ ही आपको एक इंकजेट प्रिंटर और बिना प्रिंट की हुई टी-शर्ट भी लेनी पढ़ती हैं।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि बिना प्रिंट की हुई टी-शर्ट की कीमत कितनी होती है तो आपको बता देंगे बिना प्रिंट की हुई टी-शर्ट की कीमत ₹50 से लेकर ₹200 तक होती है। आप मार्केट सेट जिस टीशर्ट को ₹200 में खरीदते हैं उस टीशर्ट को स्क्रीन प्रिंटिंग की मदद से लगभग 60 से ₹70 में तैयार किया जाता है। अब इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप इस बिजनेस में कितने पैसे कमा सकते हैं।
मग प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करें
मग प्रिंटिंग का बिजनेस ऑफ टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस के साथ ही शुरू कर सकते हैं क्योंकि जिस मशीन से टी शर्ट प्रिंट होती है उसी मशीन से आप मग प्रिंट भी कर सकते हैं। जवाब टी शर्ट प्रिंटिंग की मशीन खरीदते हैं तो उसके साथ ही मग प्रिंटिंग और कैप प्रिंटिंग की मशीन भी आती है।
मग प्रिंटिंग का बिजनेस एक काफी छोटा बिजनेस है पर अगर आप चाहे तो अपनी कुशलता और समझदारी का इस्तेमाल करते हुए आप इस बिजनेस को एक बड़े मुकाम तक ले जाओ सकते हैं। आप चाहे तो अच्छे-अच्छे मग प्रिंट करके इनको ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी बेच सकते हैं जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा और ग्राहक भी ज्यादा मिलेंगे।
फूड स्टॉल लगाकर पैसे कमाएं
सुनने में तो फूड स्टॉल एक बहुत छोटा बिजनेस लगता है पर आज के समय में उसे बहुत से पढ़े लिखे नौजवान है मुझे बहुत अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी फूड स्टॉल लगाकर पैसे कमा रहे हैं। अगर आप फूड स्टॉल का बिजनेस पूरी लगन से और एक अच्छी राजनीति के साथ करते हैं तो यह बिजनेस आपको बहुत अच्छी कमाई कर सकता है।
जो लोग किसी भी फूड को बहुत स्वादिष्ट तरीके से बना सकते हैं उन लोगों के लिए फूड स्टॉल लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। आजकल प्रमोशन करने वाले फ्री में ही मिल जाते हैं ऐसे कई फूड ब्लॉगर हैं जिन्होंने कई सारे फूड स्टॉल लगाने वालों को रातों-रात प्रसिद्ध कर दिया है और वह बहुत अच्छा पैसा कमाने लगे हैं।
शायद आपने ऑनलाइन एमबीए चायवाला का नाम सुना हो? अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं आप यूट्यूब पर जाकर एमबीए चायवाला लिख कर सर्च करना आपको पता चल जाएगा कि कोई बिजनेस छोटा नहीं होता अगर आप उसे एक अच्छी रणनीति के साथ करते हैं।
यूट्यूब चैनल शुरू करें
यूट्यूब तो आप हर दिन देखते ही होंगे? आपकी ही तरह दुनिया में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो अपने दिन का कई प्रतिशत भाग यूट्यूब को ही दे देते हैं। यूट्यूब दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाली वेबसाइट है जिस पर हर दिन करोड़ों की संख्या में वीडियो अपलोड होते हैं और देखे जाते हैं।
अगर आपको लगता है कि आप अच्छे वीडियो बना सकते हैं और आप लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे तो आपको अपना यूट्यूब चैनल बना लेना चाहिए। यूट्यूब एक तरह से एक बिजनेस की तरह ही है अगर आप यूट्यूब पर अच्छे से काम करते हैं तब आप इससे लाखों रुपया कमा सकते हैं।
लगता है आप यह सोच रहे हो कि मुझे तो वीडियो एडिटिंग नहीं आती और ना ही थंबनेल बनाना आता है तो मैं यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करूं। तो आपको बता दूं कि आपकी समस्या का समाधान यूट्यूब पर ही है आप चाहें तो यूट्यूब से देख कर ही यह सब सीख सकते हैं और अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।
पूरा पड़ें – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएँ, जाने पूरी जानकारी
ब्लॉगिंग शुरू करें
अगर आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें तो हमने भी इस विषय पर एक लेख लिखा है आप उसे पढ़कर समझ सकते हैं कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें। आज के समय में ब्लॉगिंग एक सबसे ज्यादा उभरते बिजनेस में से एक है हो सकता है आप सोचे कि ब्लॉगिंग तो बिजनेस की कैटगरी में नहीं आता। आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ब्लॉगिंग से आप किसी बिजनेस से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग सिर्फ उतनी ही नहीं है जितना लोग ब्लॉगिंग के बारे में सोचते हैं आप चाहें तो ब्लॉगिंग को फुल टाइम कैरियर बना सकते हैं।
आज के समय में ब्लॉगिंग सीखना काफी आसान हो गया है क्योंकि आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लेख और वीडियो मिल जाएंगे जिनमें आपके हर सवाल का जवाब है। अगर आपको लगता है कि आप अच्छे और जानकारी से भरपूर लेख लिख सकते हैं तो आपको ब्लॉगिंग जरूर शुरू करनी चाहिए।
पूरा पड़ें – ब्लॉगिंग कैसे सुरु करें जानें पूरी जानकारी
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करें
एफिलिएट मार्केटिंग दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बिजनेस में से एक है जिसकी मदद से लोग लाखों से लेकर करोड़ों रुपए तक कमा रहे हैं। एफिलिएट मार्केटिंग को कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से किया जाता है और इसमें आपको शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती पर आपको मानसिक रूप से काफी मेहनत करनी होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसक शुरू करने के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती। अगर आपके पास एक मोबाइल है और उसमें इंटरनेट चलता है तो आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं। पर यह कैसा बिजनेस है जिसमें आपको तुरंत ही परिणाम नहीं मिलेंगे आपको काफी धैर्य रखना होगा और लगातार कार्य करते रहना होगा।
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सीखना बहुत आसान है इंटरनेट पर ऐसे हजारों लेख और हजारों वीडियो मिल जाएंगी जिनसे आप आसानी से अपीलेट मार्केटिंग सीख सकते हैं। अगर आप अभी कोई नौकरी करते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग को पार्ट टाइम भी कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कंपनी शुरू करें
इंटरनेट के आने के बाद से ही लोग धीरे धीरे अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना शुरू कर चुके हैं और अब यह प्रक्रिया और भी तेज हो गई है क्योंकि आज हर किसी के पास इंटरनेट उपलब्ध है। पर अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता कि उन्हें अपना बिजनेस ऑनलाइन कैसे लेकर जाना है और ऑनलाइन कैसे काम करना है। आप चाहें तो अपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोल कर ऐसे लोगों की सहायता कर सकते हैं जिन्हें इस बारे में ज्ञान नहीं है बदले में आप उनसे पैसे ले सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है और इसे कैसे शुरू करें तो हमने इस विषय में एक पूरा लेख लिखा है जिसे पढ़कर आप ठीक से समझ पाएंगे कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है। आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सीखना बहुत आसान हो गया है क्योंकि इंटरनेट पर इसके विषय में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है।
पूरा पड़ें – डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे करें जानें पूरी जानकारी
SAAS बिजनेस शुरू करें
अगर आपको नहीं पता की SAAS बिजनेस क्या होता है तो आपको बता दें कि SAAS बिजनेस का मतलब होता है Software as a service इंटरनेट के आने के बाद इस बिजनेस ने बहुत तरक्की की है और लोगों को बहुत पैसे कमा कर दिए हैं।
इस बिजनेस में आप कोई ऐसा ऑनलाइन टूल बनाते हैं जिसक लोगों को काफी जरूरत पड़ती है। लोग आपके इस टूल का इस्तेमाल करते हैं और उसके बदले में वह आपको पैसे देते हैं इसमें आपको बस एक बार काम करना होता है उसके बाद यह बिजनेस अपने आप चलता रहता है।
पूरा पड़ें – SAAS (Software as a Service) क्या है? SAAS Business कैसे शुरू करें? जाने पूरी जानकारी
ऑनलाइन सेल करने का बिजनेस शुरू करें
ऑनलाइन चीजों को सही करने का बिजनेस भी एक काफी अच्छा बिजनेस है अगर एक बार यह बिजनेस ठीक से चल जाता है तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इस बिजनेस में आपको सारे ग्राहक ऑनलाइन अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे वेबसइटों से मिलते हैं आपको केवल पार्सल को पैक करके तैयार रखना पड़ता है।
अगर आपकी कोई भी दुकान है कोई ऐसा बिजनेस है जिसमें आप किसी फिजिकल प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते भी ऑनलाइन चीजों को कैसे सेल करते हैं तो यूट्यूब पर आपको ऐसी बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगी जिन्हें देखकर आप यह काम सीख सकते हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट की दुकान खोलें
ब्यूटी प्रोडक्ट दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट में से एक है और इनकी सेल दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में आपको 100% से लेकर 500% तक मुनाफा होता है इसलिए अगर ब्यूटी प्रोडक्ट कम भी सेल होते हैं तब भी सेल करने वाले को ज्यादा कमाई हो जाती है।
ब्यूटी प्रोडक्ट बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह भी है कि इस बिजनेस को आप चाहे तो ₹10000 से भी शुरू कर सकते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट अच्छा बिजनेस होने के साथ ही सबसे कम रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस में से एक है।
प्रोडक्ट रिसेलिंग बिजनेस शुरू करें
प्रोडक्ट रीसेल इन का बिजनेस वैसे तो हजारों सालों से चला आ रहा है पर इंटरनेट के आने के बाद प्रोडक्ट सेलिंग का बिजनेस बहुत आसान हो गया है। इस बिजनेस में आप किसी भी वेबसाइट से प्रोडक्ट का लिंक लेकर उसे लोगों को शेयर करते हैं और जब आपको आर्डर मिलता है तब आपको सड़क पर अपनी एक निश्चित कमीशन ले सकते हैं।
अरे सेलिंग के क्षेत्र में भारत में कई सारी कंपनियां आ चुकी है जिन्होंने अपनी अपनी एंड्राइड एप्लीकेशन लांच कर दी हैं जिनकी मदद से आप यह काम आसानी से कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाएं
अगर आपके अंदर कोई ऐसी स्किल है जिसकी मदद से आप घर बैठ कर ही लोगों का काम करके दे सकते हैं तो फ्रीलांसिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फ्रीलांसिंग इसलिए अभी एक अच्छा काम है क्योंकि इसे महिलाएं घर से कर सकती हैं जिन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
फ्रीलांसिंग में कई सारे काम आते हैं जैसे कि वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, डाटा एंट्री, आर्टिकल राइटिंग, वर्चुअल असिस्टेंट, लोगो डिजाइनिंग आदि। अगर आपके अंदर इनमें से कोई भी हुनर है तो आप फ्रीलांसर शुरू कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
प्रॉपर्टी डीलर बने और पैसे कमाएं
अगर आप किसी भी काम को पूरी लगन के साथ और एक अच्छी स्ट्रेटजी के साथ करते हैं तो वह काम आपका जीवन बदल सकता है। प्रॉपर्टी डीलर का काम भी एक ऐसा काम है जिससे आपका पूरा जीवन बदल सकता है पर इसमें काफी धैर्य की और मेहनत की जरूरत होती है।
प्रॉपर्टी डीलर बनने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे तो खर्च नहीं करने पड़ते पर आपको बहुत सारी भाग दौड़ करनी पड़ती है। इसमें आप किसी और की प्रॉपर्टी को किसी और को बेचते हैं और बीच में अपना कमीशन ले लेते हैं।
ऑनलाइन अपने कोर्स बेचें
हो सकता है आपके अंदर कोई ऐसा हुनर हो जिसमें आपको महारत हासिल हो तो आप अपने उस हुनर से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन कोर्स वेचना काफी आसान हो गया है क्योंकि ऐसे कई वेबसाइट आ चुकी हैं जिन पर आप अपने कोर्स को बेच सकते हैं जिनके बदले में वह कुछ कमीशन रख लेते हैं।
ऑनलाइन कोर्स बेचना एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बस एक बार ही मेहनत करनी पड़ती है और इससे आप जिंदगी भर पैसे कमा सकते हैं।
हल्दी पाउडर का बिजनेस शुरू करें
हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका उपयोग लगभग हर एक घर में होता है पर ज्यादातर लोग हल्दी में हो रहे मिलावट से परेशान रहते हैं। लगातार हो रही मिलावट के बीच अगर लोगों को बिना मिलावट वाली हल्दी मिल जाए तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है।
आप चाहे तो हल्दी पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस काफी कम पैसों में शुरू हो जाता है और अगर आप इमानदारी से बिना मिलावट के काम करते हैं तो निश्चित ही आप जल्दी ही सफलता को प्राप्त कर लेंगे।
नमकीन और चिप्स बनाने का बिजनेस शुरू करें
नमकीन और चिप्स ऐसे खाद्य पदार्थ है जो दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले खाद्य पदार्थों में शामिल है। नमकीन और चिप्स बनाने का बिजनेस बहुत सस्ता बिजनेस तो नहीं है पर यह एक अच्छा बिजनेस है और इसमें काफी अच्छा मुनाफा होता है।
अगर आप एक ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसमें भविष्य सुरक्षित हो तो आप नमकीन और चिप्स बनाने के लिए बिजनेस की तरफ जा सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जो भविष्य में कभी बंद नहीं होने वाला।
पूरा पड़ें – नमकीन बिजनेस कैसे शुरू करें? जानें पूरी जानकारी
मसाला बिजनेस शुरू करें
भारत में मसाले प्राचीन काल से ही लगभग हर एक घर में इस्तेमाल होते आ रहे हैं पर आप के समय में मसालों में ज्यादातर मिलावटी ही देखने को मिलती है। शुद्ध मसाले हमको लगभग ना के बराबर ही देखने को मिलते हैं ऐसे में अगर कोई हमें ऐसे मसाले बेचे जो एकदम शुद्ध हो तो इससे अच्छी बात क्या होगी।
मसाला उद्योग एक सस्ता बिजनेस होने के साथ ही एक काफी अच्छा बिजनेस भी है इसमें अगर आप इमानदारी से बिना मिलावट के काम करते हैं तो संभव है कि आपस में एक अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे।
डेयरी उद्योग शुरू करें
डेयरी उद्योग गांव में रहने वालों के लिए एक बहुत अच्छा आय का स्रोत हो सकता है क्योंकि इस उद्योग में जितने भी चीजों का इस्तेमाल होता है वह ज्यादातर गांव में ही उपलब्ध होती हैं। डेयरी उद्योग को अगर नई सोच और आधुनिकता से किया जाए तो आप इससे काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
डेयरी फार्मिंग के साथ आप केंचुआ खाद का भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं क्योंकि डेयरी उद्योग से जितना भी बचा हुआ गोबर होता है उसे आप केंचुआ खाद बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। केंचुआ खाद के अलावा चाहे तो गोबर से गैस भी निकाल सकते हैं जिसका इस्तेमाल रसोई में किया जा सकता है।
अपना होटल शुरू करें
अगर आपके पास कोई ऐसा घर है जो खाली पड़ा रहता है और उसमें कोई रास्ता नहीं है तो आप अपना होटल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप अपनी खाली पड़े घर या अतिरिक्त कमरों को किराए पर उठाकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आजकल होटल का काम काफी आसान हो गया है क्योंकि आप अपने होटल को इंटरनेट के माध्यम से बेस्ट कर सकते हैं और फिर ग्राहक को चलकर आपके पास आएंगे।
हो सकता है आपके पास अपने खुद के कमरे या घर ना हो तो इस समस्या का समाधान भी काफी आसान है। आपके आसपास अगर कोई ऐसा घर है जो कि खाली पड़ा रहता है तो आप उसके मालिक से बात करके कह सकते हैं कि हम आपके घर को किराए पर उठाएंगे, और बदले में आप अपना कुछ कमीशन रख सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइनिंग बिजनेस शुरू करें
ग्राफिक डिजाइनिंग का बिजनेस भी सबसे उभर रहे बिजनेस में से एक है। आने वाले समय में ग्राफिक डिजाइनिंग का बिजनेस और भी आगे तक जाने वाला है क्योंकि अब ज्यादातर लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आ रहे हैं। ग्राफिक डिजाइनर को सीखना भी बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है इसे आप यूट्यूब की मदद से आसानी से सीख सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइनर बन कर आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर भी काम कर सकते हैं ऐसी अनेकों वेबसाइट है जिन पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर और अपनी सर्विस को रजिस्टर कर सकते हैं। उसके बाद लोग खुद आपसे संपर्क करेंगे और आपको काम करने के बदले में पैसे देंगे।
वेब डेवलपर बनें और पैसे कमाएं
आजकल ज्यादातर बिजनेस ऑनलाइन आ रहे हैं और ऑनलाइन बिजनेस लाने के लिए वेबसाइट की जरूरत तो होती ही है। जिन लोगों को भी अपनी वेबसाइट बनवानी होती है वह किसी न किसी वेब डेवलपर के पास तो जाता ही है इसलिए अगर आप एक वेब डेवलपर हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ध्यान रहे की आजकल हर एक फील्ड में कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए आपको काफी समझदारी और रणनीति से काम करना पड़ेगा। हमेशा ये कोशिश करें की आप दूसरों से अच्छा काम करें तभी लोग आपका काम पसंद करेंगे।
कॉन्टेंट राइटर बन कर पैसे कमाएं
कंटेंट राइटर की मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि आजकल कंटेंट मार्केटिंग एक काफी सफल बिजनेस स्ट्रेटजी बन चुकी है। ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अच्छे लेख लिखना नहीं आता ऐसे में अगर आप अच्छे-अच्छे लेख लिख सकते हैं तो आप कंटेंट राइटिंग की मदद से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
कंटेंट रायटर्स की जरूरत ज्यादातर ब्लॉगर या फिर न्यूज एजेंसियों को होती है पर आजकल लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन शुरू कर चुके हैं इसलिए उनको कई बार अपनी वेबसाइट पर कांटेक्ट पब्लिश करने के लिए कंटेंट राइटर की जरूरत होती है। अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर हैं तो आप फ्रीलांसर वेबसाइट पर भी काम कर सकते हैं जहां पर आपको बिना मेहनत किए ढेरों कस्टमर मिल जाएंगे जिन्हें कंटेंट राइटर की जरूरत होती है।
शुद्ध तेल का बिजनेस शुरू करें
शुद्ध तेल ना मिलने की वजह से देश भर में करोड़ों लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे कई रिसर्च हुए हैं जिनमें यह साबित हुआ है कि बाजार में मिलने वाले मिलावटी तेल हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है। मिलावटी तेल खाना लोगों की मजबूरियां बन चुकी हैं क्योंकि बाजार में शुद्ध तेल ढूंढना लगभग नामुमकिन सा हो गया है।
देशभर में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो शुद्ध तेल खाना चाहते हैं पर उन्हें शुद्ध तेल मिलता ही नहीं है ऐसे में अगर आप शुद्ध तेल लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं तो संभव है कि आप जल्दी ही एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं।
ऑर्गेनिक सब्जियों का बिजनेस शुरू करें
हाइब्रिड और रासायनिक खादों द्वारा हो उगाई गई सब्जियों का हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए ज्यादातर लोग ऑर्गेनिक सब्जियां खाना पसंद करते हैं। ऑर्गेनिक सब्जियों की मांग बाजार में बहुत ज्यादा है और इनका उत्पादन काफी कम लोग कर रहे हैं इसका एक कारण यह भी है कि लोगों में जानकारी की कमी है।
आप चाहे तो ऑर्गेनिक सब्जियां उगा कर लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे लोगों की जरूरत भी पूरी हो जाएगी और आपका बिजनेस भी खड़ा हो जाएगा। ऑर्गेनिक चीजों की मांग दिनोंदिन और भी बढ़ेगी क्योंकि अब लोग धीरे-धीरे जान रहे हैं कि हाइब्रिड और रसायनिक खादों का हमारे जीवन पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है।
शुद्ध अचार का बिजनेस शुरू करें
अचार एक ऐसा प्रोडक्ट है जो भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है पर आप आचार में पहले जैसा स्वाद नहीं रह गया है क्योंकि अब हमारी थाली में ज्यादातर अचार बाजार से आता है। पहले लगभग सभी लोग अचार को प्राकृतिक तरीके से घर पर ही बनाते थे पर अब लोग व्यस्त होने की वजह से बाजार से ही अचार को खरीद लेते हैं।
भारत में ऐसी कई महिलाएं हैं जो देसी तरीके से अचार को बनाकर और उसे बाजार में बेच रही हैं जिसकी मदद से उन्होंने अपना पूरा बिज़नेस खड़ा कर लिया है। आप चाहे तो इस बिजनेस को ट्राई करके देख सकते हैं।
पौधों की नर्सरी चालू करें (पौधे उगाकर बेचना)
अगर आप प्रकृति और खेती में काफी रूचि रखते हैं तो पौधों की नर्सरी का बिजनेस आपके लिए अच्छा बिजनेस हो सकता है। पौधों की नर्सरी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो गांव और शहर दोनों में काफी अच्छे से चलता है।
अगर आप अच्छे से मार्केटिंग करना जानते हैं तो पौधे की नर्सरी का बिजनेस आपको बहुत अच्छी आमदनी दे सकता है। साथ ही आपको लोगों की जरूरत और पसंद का भी ध्यान रखना पड़ेगा और उसी हिसाब से काम भी करना पड़ेगा।
स्टॉक फोटोग्राफी शुरू करें
अगर आप घूमना फिरना पसंद करते हैं और चलते फिरते पैसे कमाना चाहते हैं तो स्टॉक फोटोग्राफी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आप अलग-अलग चीजों के अच्छे-अच्छे फोटो खींचते उसके बाद उन्हें ऑनलाइन बेच देते हैं जिसके बदले में आपको अच्छी तरह से पैसे मिल जाते हैं।
अगर आप स्टॉक फोटोग्राफी को ठीक से समझना चाहते हैं तो हमने इस विषय में एक पूरा लेख लिखा हुआ है आप हमारी वेबसाइट पर उस लेख को सर्च करके उसे पढ़ सकते हैं जिसमें हमने स्टॉक फोटोग्राफी के बारे में ठीक से जानकारी दी है।
पूरा पड़ें – फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएँ? जानिए स्टॉक फोटोग्राफी क्या है
खुद के मोबाइल एप्लीकेशन पब्लिश करें
मोबाइल एप्लीकेशन का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको सिर्फ एक बार मेहनत करनी होती है और अगर वह एप ठीक से चल जाता है तो आप उस से जिंदगी भर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि मोबाइल एप्लीकेशन बनवाना बहुत मुश्किल काम होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इंटरनेट पर ऐसे बहुत से फ्रीलांसर हैं जो आपको काफी कम पैसों में आप की डिमांड के अनुसार मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर दे सकते हैं।
सबसे पहले आपको कोई ऐसे एप्लीकेशन बनवाना होगा जिस पर कोई और काम ना कर रहा हो या फिर आप कोई ऐसा है एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाइए जो दूसरों से अच्छा हो तब आपके सफल होने के चांस और भी ज्यादा होंगे।
संगीत शिक्षण संस्थान शुरू करें
जो लोग संगीत में रुचि रखते हैं और वह एक अच्छे संगीतकार हैं और फिर भी बेरोजगार बैठे हैं तो ऐसे लोगों को यही सलाह है कि आप अपना संगीत प्रशिक्षण केंद्र खोल सकते हैं जिससे आपको अच्छी आमदनी हो सकती है।
आप चाहे तो लोगों को ऑनलाइन भी संगीत सिखा सकते हैं क्योंकि आजकल ऑनलाइन से खाना काफी आसान हो गया है।
महिलाओं के लिए जिम खोलें
आपने अपने आसपास अक्सर देखा होगा कि जितने भी जिम है वह ज्यादातर लड़कों के लिए ही होते हैं ऐसे में अगर आप महिलाओं के लिए एक जिम खोल देते हैं तो उम्मीद है कि आप बहुत जल्दी कामयाब हो जाएंगे। महिलाओं के लिए जिम खोलने का आपको यह भी फायदा है कि क्षेत्र में कंपटीशन भी बहुत कम है।
जन सेवा केंद्र खोलें और पैसे कमाएं
जन सेवा केंद्र एक ऐसा काम है जो गांव और शहर दोनों में काफी अच्छे से चलता है। आजकल ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो अपना कागजी काम ज्यादातर जन सेवा केंद्र पर ही करवाते हैं। अगर आप कंप्यूटर और इंटरनेट में रुचि रखते हैं तो यह काम आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है।
फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस करें
अगर आप फ्रेंचाइजी के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि जब आप किसी कंपनी का माल लेकर और उसे अपने यहां पर बेचते हैं तो इसे फ्रेंचाइजी बिजनेस कहते हैं। जैसे कि आपने देखा होगा कि कई दुकानें ऐसी होती हैं जिन पर केवल HP का ही प्रोडक्ट बिकता है तो इसका मतलब यह है कि वह दुकान HP की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस कर रही है।
ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो अपनी फ्रेंचाइजी देती हैं पर इस बिजनेस में खर्चा कई बार काफी ज्यादा होता है।
टिफिन सर्विस शुरू करें
अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते हैं जहां पर लोग दूर-दूर से काम करने आते हैं तो आप चाहे तो टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 8 से 12 घंटे काम करने के बाद किसी का भी मन नहीं होता कि वह घर जाकर खाना बनाए ऐसे में अगर आप उन्हें घर बैठे टिफिन पहुंचाते हैं जिसके बदले में उनसे कुछ पैसे लेते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए भी अच्छा है और उन लोगों के लिए भी।
गेमिंग यूट्यूब चैनल शुरू करें
गेम खेलना तो लगभग ज्यादातर लोगों को पसंद होता है पर क्या आपको पता है कि आप गेम खेलते खेलते पैसे भी कमा सकते हैं। गेमिंग से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और फेसबुक पर अपना एक गेमिंग पेज। यूट्यूब और फेसबुक के अलावा भी कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप गेमिंग करके पैसे कमा सकते हैं जिनमें से एक है ट्विच।
गेमिंग चैनल को दो तरह से कमाई होती है, एक तो आपको लोग डोनेशन देते हैं और दूसरा यूट्यूब आपकी वीडियो पर ऐड दिखाने के बदले में आपको पैसे देता है।
पानी पुरी का बिजनेस
पानी पुरी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो पूरे देश के किसी भी राज्य बहुत अच्छे से चल सकता है। आप जब भी रोड पर निकलते होंगे तो अपने देखा होगा कि जितने भी पानी पुरी वाले हैं सब के सब एकदम व्यस्त ही नजर आते हैं।
पानी पुरी का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी नहीं कि आपकी पानी पुरी बनाना भी आता हो, आप चाहे तो बनी हुई रेजिमेंट पानी पूरी बाजार से खरीद सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं की पानी पूरी का बिजनेस तो बहुत छोटा काम है तो कृपया एकबार MBA चाय बाला के बारे में यूट्यूब पर सर्च करिए आपकी गलतफहमी दूर हो जाएगी।