SAAS (Software as a Service) क्या है? SAAS Business कैसे शुरू करें? जाने पूरी जानकारी

इस लेख में आप जानेंगे की SaaS Business क्या होता है और SAAS बिजनेस कैसे शुरू करें, इस लेख में हमने कई अच्छे SaaS Business Ideas के बारे में भी बताया है। हम अपने लेखों में अक्सर पैसे कमाने के नए-नए तरीकों के बारे में बताते रहते हैं, आज हम जिस तरीके के बारे में आपको बताने वाले हैं उसका नाम है Software as a service Business (SaaS), इस लेख में हम इसी बिजनेस के बारे में विस्तार से बताएंगे। अगर आपको इस बिजनेस के बारे में ठीक से समझना है तो कृपया पूरे लेख को ठीक से व अंत तक जरूर पढ़ें।

इस वेबसाइट पर हमने अनेकों लेख लिखे हैं जिनमें हमने बताया है की पैसे कैसे कमाएँ, अगर आप जानना चाहते हैं की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएँ तो हमने इस विषय में भी एक लेख लिख है कृपया उस लिख को भी पड़ें। हमने इस वेबसाइट पर बिजनेस आईडिया नाम से एक केटेगरी बना राखी है जिसमें हमने बहुत से अच्छे विजनेस आईडिया के बारे में बताया है आप चाहें तो उन लेखों को भी पड़ सकते हैं।

SaaS क्या है?

सबसे पहले जानते हैं कि SaaS का क्या अर्थ होता है। SaaS का अर्थ होता है Software as a service यानी कि आप लोगों तक कोई ऐसी सर्विस को पहुंचा सकते हैं जो सॉफ्टवेयर के रूप में हो और आप इसके बदले में लोगों से एक निश्चित धनराशि ले सकते हैं।

चलिए उदाहरण के साथ समझाते हैं, मान कर चलिए कि आपको आगरा से दिल्ली जाना है जिसके लिए आपको एक टिकट की जरूरत है आप चाहे तो यह टिकट आप टिकट खिड़की से खरीद सकते हैं पर इसमें आपका काफी समय बर्बाद हो जाएगा। दूसरा तरीका यह है कि आप इस टिकट को ऑनलाइन बुक कर लें यह काम तुरंत हो जाएगा पर इसके लिए आपको थोड़े पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे।

यह पैसे जो आप ज्यादा दे रहे हैं यह पैसे उसके पास जाएंगे जिसने ऑनलाइन टिकट बुक करने का सॉफ्टवेयर या वेबसाइट बनाई है। यह केवल एक ही उदाहरण है, ऐसी कई सारी वेबसाइट्स और सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जो इसी आधार पर काम करते हैं SaaS Business ऐसे ही काम करता है।

SaaS Business कैसे शुरू करें?

अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि आप इस तरह के बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं। हो सकता है कि आप यह भी सोच रहे हो कि मुझे दो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग नहीं आती तो क्या मैं भी इस बिजनेस को कर सकता हूं। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है और कौन लोग इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि जरूरी नहीं है आपको कोडिंग या प्रोग्रामिंग आती हो, अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तब भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आपके पास बस एक आईडिया होना चाहिए कि आप किस तरह के SaaS बिजनेस को करना चाहते हैं। कोडिंग और प्रोग्रामिंग का काम आप किसी और से भी करवा सकते हैं, ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट से हैं जिन पर जाकर आप डेवलपर्स को हायर कर सकते हैं और उनसे अपना काम करवा सकते हैं।

अगर आपके पास SaaS Business को शुरू करने के लिए कोई Idea नहीं है तो घबराइए नहीं नीचे हम कुछ SaaS Business Ideas के बारे में बता रहे हैं जिनमें से आप कोई भी आइडिया चुन सकते हैं।

SaaS Business Ideas

URL Shortener tool, आप चाहे तो यूआरएल शार्टनर टूल बना सकते हैं और इस टूल को इस्तेमाल करने के बदले में आप अपने यूजर्स से हर महीने कुछ पैसे ले सकते हैं।

SEO Tools, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टूल एक अच्छा आइडिया है इसमें आप या तो विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं या चाहे तो अपने यूजर्स से हर महीने कुछ पैसे ले सकते हैं।

Email Marketing tool, ईमेल मार्केटिंग टूल एक बहुत अच्छा आइडिया हो सकता है इसमें आपको हर महीने काफी अच्छे पैसे मिल सकते हैं।

Tasks Management Tool, टास्क मैनेजमेंट टूल के बारे में भी विचार कर सकते हैं आप इसपर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

New Concept, ऊपर बताए गए आइडियाज के अलावा भी आप चाहे तो किसी नए Consept पर काम कर सकते हैं। हो सकता है आपके पास एक अलग ही आइडिया हो, आप उस आइडिया के अनुसार भी अपना खुद का SaaS Business शुरू कर सकते हैं।

SaaS Business के फायदे

SaaS बिजनेस पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें सबसे कम मेहनत में बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। शुरुआत में आपको इसके डेवलपमेंट पर काफी मेहनत करनी होगी पर जब एकबार SaaS Business शुरू हो जाता है तब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता।

जिन लोगों को प्रोग्रामिंग की अच्छी जानकारी है और किसी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में काम कर रहे हैं उन लोगों को जरूर कोई न कोई SaaS बिजनेस शुरू कर देना चाहिए।

  1. मेंटेनेंस के लिए ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं पड़ती।
  2. एक बार कमाई शुरू हो जाए तो जिंदगीभर कमाई होती रहती है।
  3. इसके साथ कोई और काम भी कर सकते हैं क्योंकि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती।
  4. इसके साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  5. स्पॉन्सरशिप से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

SaaS Business में कितना खर्च आता है?

अधिकतर लोगों का यही सवाल होता है कि इस बिजनेस में कितना खर्चा आ सकता है। कितना खर्चा आएगा ये बताना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसके लिए ये जानना जरूरी है की आप किस आइडिया पर काम करना चाहते हैं। ऊपर दिए गए जितने भी आइडिया हमने बताए हैं उनमें आने वाले खर्च का अंदाजा लगाया जा सकता है, पर अगर आप कोई अलग SaaS Business शुरू करना चाहते हैं तो उसके बारे में बताना मुश्किल है।

अगर आप ऊपर दिए गए ideas पर काम करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बह सारे टूल आप रेजिमेंट खरीद सकते हैं आपको किसी डेवलपर को अलग से हायर नही करना पड़ेगा। और आप उनमें आने वाले खर्चे का अंदाजा भी लगा सकते हैं। आप ऐसे टूल Codecanyon या Envato market से खरीद सकते हैं।

SaaS Business में कितनी कमाई होती है?

अंत में ये सवाल भी आपके मन में जरुर आता होगा की इस बिजनेस में कमाई कितनी होगी? किसी भी बिजनेस की कमाई इसपर निर्भर करती है की उसके पास कस्टमर कितने हैं। आपके पास जितने ज्यादा कस्टमर होंगे आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

अगर कोई भी SaaS Business ठीक से चल जाता है तो उसकी कमाई लाखों से लेकर करोड़ों में हो सकती है। आज के समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है और आने वाले समय में ये संख्या और भी बड़ेगी अगर आपने अपना कोई भी बिजनेस ऑनलाइन शुरू कर दिया तो आप हमेशा अच्छे पैसे कमा पाएंगे।