स्मार्ट कैसे बनें? स्मार्ट बनने के 15 टिप्स | How to be a smart person in hindi

हर कोई ये जानना चाहता है की, स्मार्ट कैसे बनें? इस लेख में हम बता रहे हैं खुद को स्मार्ट बनाने के 15 टिप्स। इस लेख में आप जो भी पड़ेंगे वह आपके व्यक्तित्व को बदलने में आपकी काफी सहायता करेगा। कृपया इस लेख को पूरा पड़ें और जानें खुद को बदलने के कुछ असरदार तरीके।

विषय सूची

टिप्स 01: हां में हां न मिलाएं, अपनी बात रखना सीखें

किसी की बात मानना एक अच्छी आदत है पर हमेशा बिना कुछ सोचे समझे हर किसी की हां में हां मिलना सरासर मूर्खता है। जब आप हमेशा बिना सोचे समझे किसी की हां में हां मिलाते हैं तब वह आपको धीरे धीरे मूर्ख समझने लगता है। एक समझदार व्यक्ति बही होता है जो दूसरों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनता है और सोच समझकर जवाब देता है।

कई बार लोग ये सोचकर भी लोगों की हां में हां मिलाते हैं की कहीं सामने बाला हमारे जवाब देने पर हमसे नाराज न हो जाए। याद रखें एक समझदार व्यक्ति आपका जवाब सुनकर आपसे तभी नाराज होगा जब आपका जवाब बेतुका और अर्थहीन होगा, अगर अपने सोच समझकर जवाब दिया है और आपका जबाव एकदम जायज है और किसीको फिर भी बुरा लग रहा है तो समझ लीजिए की वह व्यक्ति या तो थोड़ा मूर्ख है या फिर घमंडी है।

ये भी पढ़ें – पढ़ाई में मन कैसे लगाएं? जाने कामयाब तरीके

टिप्स 02: अपने तरीके से जिएं दूसरों के नहीं

अधिकतर लोगों में यही बुरी आदत होती है कि वह जिंदगी में हमेशा हर काम दूसरों को देखकर ही करते हैं और सोचते हैं कि यही समझदारी है। याद रखिए अपने जीवन का हर एक फैसला दूसरों को देखकर नहीं लेना चाहिए, कुछ फैसले आप अपनी परिस्थिति, अपनी इच्छाओं, और अपनी क्षमता को ध्यान में रखते हुए लेना चाहिए।

जब मैं छोटा था तब मेरे कई सारे दोस्तों ने कॉमर्स से पढ़ाई करने का फैसला किया, जब मैंने उनसे पूछा की ऐसा क्यों कर रहे हो? तब उनका जबाव यही था कि हमारे साथ के ज्यादातर लोग कॉमर्स में ही पड़ेंगे इनलिए हम भी पड़ेंगे। अगर आप भी यही कर रहे हैं तो कृपया एकबार फिर से सोचकर देखिए क्या आप सही हैं?

ये भी पढ़ें – चीजों को याद रखने के तरीके

टिप्स 03: अच्छे और समझदार लोगों के साथ समय बिताएं

आपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी कि “जैसी संगत वैसी रंगत” ये कहावत कुछ हद तक काफी सही है। अगर आप अपना ज्यादा समय अच्छे और समझदार लोगों के साथ बिताते हैं तो जीवन में आपके सफल होने की उम्मीद कई गुना बड़ जाति है। आप उन्हीं लोगों को अपना आदर्श बनाएं जिनकी तरह आप बनना चाहते हैं, आप चाहें तो ऐसे लोगों को ऑनलाइन भी फॉलो कर सकते हैं।

आपके आसपास भी ऐसे एक दो नई उम्र के लड़के होंगे जो Tick tock वीडियो देख कर अपने बाल रंग बिरंगे करवा लेते होंगे समझते होंगे की अब वह भी स्टार बन गए हैं। ध्यान रखिए कि जो चीजें मनोरंजन की हैं उन्हें मनोरंजन तक ही सीमित रखें उन्हें अपने वास्तविक जीवन का हिस्सा न बनाएं।

ये भी पढ़ें – TOP 40 कम पैसों में शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी

टिप्स 04: सफल लोगों से सीखें और खुद को बदलें

अगर आप भी अपने जीवन में सफल बनना चाहते हैं तो उन लोगों से कुछ न कुछ जरूर सीखें जो लोग आज अपने जीवन में सफल हैं। वास्तविक जीवन में न सही तो सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करें। यूट्यूब पर भी कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने जीवन में काफी सफलता प्राप्त की है और अब वीडियो बनाकर दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं।

टिप्स 05: अपनी गलतियों से सीखें और निराश न हों

गलतियां करना तो मनुष्य के स्वभाव में ही है पर जो लोग अपनी गलतियों को अनदेखा कर देते हैं या फिर गलती कर के फिर से प्रयास नहीं करते वह हमेशा असफल होते हैं। अगर आप लगातार गलती पे गलती कर रहे हैं और प्रयास भी बार बार कर रहे हैं तब भी ये गलत है, हो सकता है जिस कार्य को जिस तरीके से करने में आप लगे हुए बह तरीका ही गलत हो? आपको इसपर फिर से विचार करना चाहिए।

लगभक हर एक सफल और समझदार व्यक्ति ये बात मानता है कि जो सीख आप अपनी असफलताओं से ले सकते हैं वह सीख आपको इस दुनियां में किसी और से नहीं मिल सकती। अगर आप अपने जीवन में कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं जिसके बारे में आपको कोई समझाने बाला नहीं हो। ऐसे में ये संभव है कि आप कई बार असफल हो जाएं, ऐसी स्थिति में हार मानने से अच्छा है कि आप अपनी गलतियों को ढूंढें और उनसे सीखें।

टिप्स 06: खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाएं

एक स्मार्ट इंसान से लोग ये उम्मीद जरूर करते हैं कि वह मानसिक रूप के साथ ही शारीरिक रूप से भी मजबूत हो। पर ऐसा जरूरी नहीं कि जो व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत नहीं है वह स्मार्ट नहीं हो सकता। अगर आप अपने जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं और अपने प्रति लोगों की सोच बदलना चाहते हैं तो आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देना चाहिए।

योग और व्यायाम करें, शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग और व्यायाम एक बहुत अच्छा और सरल तरीका है। आपको प्रतिदिन थोड़ा समय योग और व्यायाम जरूर करना चाहिए इससे धीरे धीरे आपके स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा।

ध्यान (Meditation) करें, प्राचीन समय से ही भारतीयों के लिए ध्यान मानसिक विकास का माध्यम रहा है। अब तो पश्चिमी देश भी मान चुके हैं कि ध्यान मानसिक उन्नति में एक अहम भूमिका निभाता है। जरूरी नहीं कि आप ध्यान को धर्म से जोड़कर देखें, आप इसे एक एक्सरसाइज समझकर भी कर सकते हैं।

जब आप प्रतिदिन ध्यान करने लगेंगे तब आपको खुद महसूस होगा कि आपके मन में चल रही बिना वजह की भाग दौड़ धीरे धीरे शांत हो रही है और आप चीजों पर ठीक से ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं। शुरू शुरू में तो आपका मन नहीं लगेगा पर जब आप प्रतिदिन ध्यान करने लगेंगे तब आपका मन लग जाएगा।

टिप्स 07: अपने पहनावे पर भी ध्यान दें

हमारा पहनावा सामने वाले पर एक तरह का मानसिक प्रभाव डालता है इसलिए अपने पहनावे पर जरूर ध्यान दें। अपने देखा होगा जो लोग पॉलिटिक्स में होते हैं वह एक अलग तरह के कपड़े पहनते हैं और बिजनेसमैन लोग एक अलग तरह के कपड़े पहनते हैं। आप जो कपड़े पहने ये सोचकर पहने की इसका सामने वाले पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

इस बात का ध्यान रखें की कपड़े ज्यादा गहरे रंग या फिर ज्यादा चुस्त न हों। जब आप खरीददारी करने जाएं तो कभी भी दुकानदारों की बातों में न फसें और इस बहकावे में न आएं की क्या चल रहा है और क्या नहीं अपने कपड़ों का चुनाव अपने हिसाब से करें।

टिप्स 08: लोगों से बात करने का तरीका बदलें

ये बात तो आपको पता ही होगी कि स्मार्ट लोगों के बात करने का तरीका थोड़ा अलग होता है, वह जो भी बात बोलते हैं वह असरदार होती है। स्मार्ट लोग जो भी बात किसी से कहते हैं वह किसी को बुरी भी नहीं लगती और वह व्यक्ति ज्यादातर उनकी बात को मान लेता है।

बात करते समय खुद को चालक नहीं वल्कि समझदार इंसान की तरह पेस करें। ये बिलकुल भी न समझें की सामने बाला बेवकूफ है और आप जो भी कहोगे वह मान लेगा। बात करते समय आप हमेशा अपने मतलब की ही बात न करें। अगर आप हमेशा मतलबी लोगों की तरह बात करेंगे तो कोई भी समझदार इंसान आपको ही मूर्ख समझेगा और आपसे बात करना भी पसंद नहीं करेगा।

टिप्स 09: अपनी गलतियों को मानना सीखें

स्मार्ट लोगों में ये भी खूबी होती है कि वह अपनी गलती को ईमानदारी के साथ मान लेते हैं और उस गलती को ठीक करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको स्मार्ट समझें तो जब भी आप से कोई गलती हो जाए तो उसे बिना किसी बहस के मान लें। वैसे भी बहस करने से गलतियां सुधार नहीं जाती हैं इसलिए बहस करने से बचें।

टिप्स 10: झूठा दिखावा कभी न करें

जो लोग झूठा दिखावा करते हैं उनको ये समझ में आना चाहिए कि दिखावा करना मूर्खता की निशानी है और एक न एक दिन हकीकत लोगों के सामने आ ही जाएगी। दिखावा करने बालों की हकीकत जब लोगों के सामने आती है तब लोग उनसे बहुत ज्यादा नफरत करने लगते हैं। इसलिए कभी भी झूठा दिखावा न करें, आप जैसे भी हैं लोगों के सामने खुद वैसे ही पेश करें। जो लोग स्मार्ट होते हैं उन्हें दिखाना करने की जरूरत नहीं होती।

टिप्स 11: झूठ बोलना छोड़ दीजिए, सच बोलना शुरु करें

ये बात भी ध्यान में रखें कि स्मार्ट लोग झूठ नहीं बोलते क्योंकि झूठ एक न एक दिन आपकी बनी बनाई इज्जत एक मिनट में खराब कर सकता है। तो अगर आप लोगों की नजर में स्मार्ट बनना चाहते हैं तो झूठ बोलना छोड़ दीजिए।

टिप्स 12: ऑनलाइन चीजों को सीखें

स्मार्ट लोगों के पास कई सारी स्किल्स और नॉलेज होती है इसलिए बह अपने दोस्तों में हीरो हैं। अगर आप भी स्मार्ट बनना चाहते हैं तो इंटरनेट पर फालतू में समय बरबाद न करके ऑनलाइन चीजों को सीखना शुरू करिए।

टिप्स 13: आलस छोड़ दें, अपने लक्ष पर ध्यान दें

आलस करना एक बहुत बुरी आदत है और ये आदत ज्यादातर लोगों में होती है। अगर आप सच में पूरी तरह से स्मार्ट बनना चाहते हैं तो आपको ये गलत आदत भी छोड़नी होगी।

टिप्स 14: खान पान और खान पान के तरीके बदलें

हमारे खान पान का सीधा असर हमारे दिमाग और शरीर पर पड़ता है इसलिए अपने खान पान विशेष ध्यान दीजिए। किस चीज को कैसे खाना है और किस समय पर कितना खाना है इस बारे में भी जानकारी रखिए।

टिप्स 15: फोन से थोड़ी दूरी बनाएं

आज के समय में फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है इससे दूर रहना काफी मुश्किल काम है। जहां एक तरफ फोन के कई सारे फायदे हैं वही दूसरी तरफ इससे होने वाले नुकसान भी बहुत है। नव युवकों को धीरे-धीरे फोन की ऐसी लत लग दी जा रही है की अब फोन से दूर रहना मुश्किल होता जा रहा है।

जब आप हमेशा खून में ही लगे रहते हैं तब आपके दिमाग को कुछ सोचने का समय ही नहीं मिल पाता क्योंकि दिमाग ज्यादातर समय फोन पर ही व्यस्त रहता है। अगर आप अपने अंदर की प्रतिभाओं को बाहर लाना चाहते हैं और जीवन में कुछ अलग करना चाहते हैं तो आपको फोन से एक उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए।