फोन से पढ़ाई कैसे करें? जानें 10 जरूरी टिप्स | Study with phone in Hindi

Study with phone in Hindi, इस लेख में आप जानेंगे कि मोबाइल फोन से पढ़ाई कैसे करें। हम आपको कई ऐसे तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप कम मेहनत में ज्यादा पढ़ाई कर पाएंगे। इंटरनेट और मोबाइल आने के बाद हमारी दुनिया में बहुत तेजी से विकास हुआ है, और यह विकास जीवन के हर एक क्षेत्र में हुआ है।

पढ़ाई में फोन का इस्तेमाल करने के फायदे

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मोबाइल फोन एक तरह की आधुनिक मशीन है और मशीनें जो भी एक बार याद कर लेती हैं उसे भूलती नहीं है। हम इंसानों के साथ ऐसा नहीं है, हमें चीजों को याद रखने में मशीनों के मुकाबले थोड़ी कठिनाई होती है। अगर आप भी पढ़ाई को और आसान और मनोरंजक बनाना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई करने के लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

मोबाइल फोन में कई सारे ऐसे फीचर होते हैं जिनकी मदद से हम किसी भी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हम घर बैठे दुनिया की किसी भी जगह की जानकारी ले सकते हैं। हम उन जानकारियों को भी पा सकते हैं जिनके बारे में हमारी किताबों में नहीं पढ़ाया जाता।

ये भी पढ़ें – स्मार्ट कैसे बनें? खुद को बेहतर बनाने के 15 टिप्स

Google Assistant का करें इस्तेमाल

Google assistant गूगल का एक सॉफ्टवेयर है जो पहले से ही हर एक फोन में इंस्टॉल किया हुआ आता है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप जब चाहे तब अपने मोबाइल से बोलकर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और आपका फोन तुरंत ही आपको आपके सवाल का जवाब दे देगा। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन भी होना अनिवार्य है क्योंकि यह सॉफ्टवेयर इंटरनेट चालू होने पर ही काम करता है।

Google assistant सॉफ्टवेयर आपकी नोट्स बनाने में काफी मदद कर सकता है। जब आप नोट्स बनाने बैठे हैं तब आप गूगल असिस्टेंट को चालू करें और उसे कोई भी सवाल पूछे फिर जब आपको जवाब मिल जाए उसे आप अपने नोट्स में शामिल कर सकते हैं। अगर आपके पास समय नहीं है तो आप चलते फिरते भी गूगल असिस्टेंट से सवाल जवाब कर सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें – पढ़ाई में मन कैसे लगाएं? जाने कामयाब तरीके

Wikipedia का करें इस्तेमाल

Wikipedia दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइटों में से एक है इसे ज्ञान का भंडार भी कहा जाता है। वर्तमान में विकिपीडिया पर आप कई भाषाओं में लेख पढ़ सकते हैं जिनमें से हिंदी भी एक भाषा है। दुनिया के इतिहास को लेकर अगर आप कुछ भी जानना चाहते हैं तो आपको इसकी जानकारी विकिपीडिया पर जरूर मिल जाएगी। विश्व में घटी अनेकों घटनाओं की विस्तृत जानकारी विकिपीडिया पर उपलब्ध है आप उस जानकारी को विकिपीडिया से लेकर अपने नोट्स में शामिल कर सकते हैं।

विकिपीडिया पर लगभग आपके सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को और भी बढ़ा सकते हैं। जो लोग इतिहास में रुचि रखते हैं उन लोगों के लिए विकिपीडिया ज्ञान का एक बहुत अच्छा माध्यम हो सकता है।

ये भी पढ़ें – चीजों को याद रखने के तरीके कुछ असरदार तरीके

Google Translate का करें इस्तेमाल

Google translate गूगल का ही एक सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल Android स्मार्टफोन उपयोगकर्ता तथा iOS उपयोगकर्ता दोनों कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप दुनिया की किसी भी भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं या फिर अपनी भाषा को दुनिया की किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

गूगल ट्रांसलेट की मदद से आप छोटे छोटे शब्दों को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं। कई बार जब हम पढ़ाई कर रहे होते हैं तब कई शब्द ऐसे होते हैं जिनका मतलब हमें पता ही नहीं होता ऐसी स्थिति में आप उन शब्दों को गूगल ट्रांसलेट की मदद से ट्रांसलेट करके समझ सकते हैं। गूगल ट्रांसलेट में आप किसी भी लिखी हुई भाषा को बिना टाइपिंग किए हुए केवल फोटो की मदद से ट्रांसलेट कर सकते हैं जो एक बहुत ही कमाल का फीचर है।

ये भी पढ़ें – TOP 40 कम पैसों में शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी

Dictionary App का करें इस्तेमाल

Dictionary App भी हर एक विद्यार्थी के मोबाइल फोन में जरूर होना चाहिए। डिक्शनरी ऐप ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनमें अनेकों जटिल शब्दों की जानकारी होती है। पहले के समय में जॉब डिक्शनरी सॉफ्टवेयर नहीं हुआ करते थे तब हमें जटिल शब्दों के बारे में जानने के लिए अलग से मोटी मोटी किताबें खरीदनी पड़ती थी पर अब यह काम एक छोटे से सॉफ्टवेयर की मदद से हो जाता है।

Google Keep मैं नोट सेव करें

Google Keep गूगल का ही एक सॉफ्टवेयर है जिसमें हम किसी भी तरह के नोट्स बना कर रख सकते हैं। गूगल कीप का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपके पास किताबें या फिर कॉपी पेन ना हो। कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं और हमारे मन में कुछ सवाल उठते हैं या फिर हमें कोई जरूरी बात याद आ जाती है पर हमारे पास उन्हें नोट करके रखने के लिए कॉपी और पेन नहीं होता है, ऐसी स्थिति में गूगल की बहुत काम आता है।

गूगल कीप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो आप इसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने नोट्स को गूगल कीप में लिखकर सेव कर सकते हैं।

टीचर के लेक्चर को फोन में रिकॉर्ड करके रखें

आपने क्लास में बैठे हुए कई बार यह अनुभव किया होगा कि आपके शिक्षक जो भी बता रहे हैं वह बहुत तेजी से बता रहे हैं और आप उन्हें ठीक से समझ नहीं पा रहे, ऐसी परिस्थिति का सामना लगभग ज्यादातर विद्यार्थी करते हैं। पहले जब मोबाइल फोन नहीं थी तब तो हमारी मजबूरी थी और कुछ कर नहीं सकते थे पर अब आप चाहे तो अपने अध्यापक के द्वारा कहीं जा रही हर एक बात को रिकॉर्ड करके रख सकते हैं।

अध्यापकों के लेक्चर को रिकॉर्ड करने का सबसे बड़ा यह फायदा है कि इसे आप जब चाहे तब और जितनी बार चाहे उतनी बार दोबारा सुन सकते हैं और ठीक से याद कर सकते हैं।

कुछ YouTube channel भी सब्सक्राइब करें

यूट्यूब का इस्तेमाल तो हम सभी प्रतिदिन करते ही हैं पर ज्यादातर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए ही करते हैं। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि यूट्यूब पर ऐसे कई सारे यूट्यूब चैनल है जो विद्यार्थियों की पढ़ाई करने में काफी मदद कर सकते हैं। आप कुछ ऐसे यूट्यूब चैनलों को ढूंढिए जो आपके काम के हैं और उन को सब्सक्राइब करके रखिए, किसी भी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना एकदम फ्री होता है।

यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने से आपको यह फायदा होगा कि जब भी उस चैनल पर कोई नई वीडियो आएगी तो उसका नोटिफिकेशन आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर मिल जाएगा।

सफल छात्रों के इंटरव्यू देखें

विद्यार्थियों का जीवन इतना आसान नहीं होता जितना समझा जाता है। कई बार विद्यार्थी मेहनत तो बहुत करते हैं पर उसके परिणाम ना मिलने पर निराश भी हो जाते हैं ऐसे में उन्हें थोड़े मोटिवेशन की जरूरत होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप उन छात्रों के इंटरव्यू देख सकते हैं जिन्होंने अपने जीवन में किसी विशेष क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

जब भी पढ़ाई से आपका मन हो गया या फिर पढ़ाई करने का मन ना कर रहा हो तब आप यूट्यूब चैनल खोलकर उन लोगों के इंटरव्यू देख सकते हैं जिन लोगों ने अपने जीवन में बड़ी सफलता है प्राप्त की हैं। लोगों को सुनकर आपको अच्छा महसूस होगा और आप नई ऊर्जा के साथ अपने काम में मन लगा पाएंगे।

फोन की लत लगने से बचें

जबसे कौन हमारे जीवन का हिस्सा बना है तब से हम अपना ज्यादातर समय फोन पर ही बिताना पसंद करते हैं। वैसे तो फोन करके सारे फायदे हैं पर अगर फोन की लत लग जाए तो यह बहुत घातक साबित हो सकता है। जितने भी लोग फोन के माध्यम से पढ़ाई करते हैं उन सभी को यह सलाह है कि कृपया फोन को खुद के ऊपर हावी ना होने दें वरना इसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं।

अगर आप पढ़ रहे हैं तो फोन को सिर्फ पढ़ाई के लिए ही इस्तेमाल करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल जितना हो सके उतना कम करें। अगर एक बार आपको फोन की लत लग जाती है तो इससे आपकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा इसलिए आप को सावधान रहने की आवश्यकता है।