ब्लॉगिंग कैसे सुरु करें जानें पूरी जानकारी | Blogging in Hindi

Blogging in Hindi, क्या आप जानना चाहते हैं की ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? इस लेख में हमने ब्लॉगिंग (blogging) के बारे में पूरी जानकारी दी है। पहले के समय में जब इंटरनेट नहीं था तब लोग ज्ञान पाने के लिए या तो किसी गुरु के पास जाकर शिक्षा लेते थे या फिर ढेर सारी किताबें पड़ा करते थे।

आज के समय में चीजें बहुत बदल गई हैं क्योंकि पहले जो ज्ञान पुस्तकालय में हुआ करता था आज वह इंटरनेट पर आ गया है। परंतु हमारे देश में अब भी बहुत से लोग हैं जिन्हें नहीं पता कि ब्लॉगिंग किसे कहते हैं, इस लेख में आपको ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। अगर आप बिज़नेस आइडियाज में रूचि रखते हैं तो हमने इस वेबसाइट पर इस विषय में कई लेख लिखे हैं कृपया उन्हें भी पड़ें।

ब्लॉगिंग क्या है?

जब आपको किसी भी विषय में कुछ जानना होता है तो आप उसे इंटरनेट पर सर्च करते हैं और फिर आपको कुछ वेबसाइटें और कुछ लेख दिखाई देते हैं, क्या अपने कभी सोचा है की ये वेबसाइटें किसकी हैं और ये लेख लिखता कौन है?

अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उसपर लेख लिखकर लोगों को जानकारी देने को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है।

ये भी पढ़ें – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएँ, जाने पूरी जानकारी

क्या ब्लॉगिंग से कमाई हो सकती है?

ये एक ऐसा प्रश्न है जो हर किसी के मन में जरुर आता है, क्योंकि पैसा तो सभी को चाहिए। अगर आपका भी यही सवाल है कि ‘क्या ब्लॉगिंग से कमाई हो सकती है’ तो मेरा जवाब है हां! ब्लॉगिंग से बहुत अच्छी कमाई हो सकती है इसमें कोई संदेह नहीं है। बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे हैं जिनकी कमाई हजारों से लेकर लाखों में है बह गूगल से हर महीने हजारों डॉलर कमाते हैं, कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने बड़ी बड़ी कंपनियों की नौकरी छोड़ दी और अब ब्लॉगिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं

किन लोगों को ब्लॉगिंग सुरु करनी चाहिए?

अगर आप भी ब्लॉगिंग शुरू करने का मन बना रहे हैं तो कुछ चीजों को जानना बहुत जरूरी है। सबसे पहले तो आप अपने आप से पूछिए कि क्या आप सच में यह काम कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आप हर दिन कुछ ना कुछ नया लिख सकते हैं और लोगों को वह जानकारी दे सकते हैं जिसकी उनको जरूरत है, तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि कोई व्यक्ति ब्लॉकिंग करके लाखों रुपए कमा रहा है और आप भी लाखों रुपए कमा सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। किसी भी काम को करने के लिए उस काम के बारे में पूरी जानकारी और सही रणनीति होनी चाहिए अगर आप बिना किसी जानकारी के ब्लॉगिंग में घुस जाते हैं तो हो सकता है आपको इसके कोई परिणाम देखने को ना मिलें। जरूरी नहीं है कि और कोई ब्लॉगिंग में एकदम से जाए और कामयाब हो जाए बहुत से लोग ऐसे हैं जो कई बार फेल हुए हैं पर मेहनत की और अंत में सफल भी हुए हैं।

सबसे पहले तो सीखना बहुत जरूरी है अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में कुछ नहीं जानते तो सबसे पहले आपको इस विषय में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए उसके बाद ही इस काम को शुरू करना चाहिए।

ये भी पढ़ें – TOP 40 कम पैसों में शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप किस विषय में सबसे अच्छे लेख लिख सकते हैं, और उसके बाद यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या आप यह ले हर दिन लिख सकते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपने 10 या 20 लेख लिखे और आप सोच रहे हैं कि आप लाखों रुपए कमा लेंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया लिखना ही पड़ेगा और आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखना ही पड़ेगा।

अगर आपने इन सब चीजों को सोच लिया है और आपने ब्लॉगिंग करने का निश्चय कर ही दिया है तो सबसे पहले आपको एक डोमेन रजिस्टर कराना पड़ेगा। अगर आप नहीं जानते कि डोमेन क्या होता है तो आपको बता दें कि वेबसाइट के यू आर एल को ही डोमेन कहा जाता है। डोमेन रजिस्टर करने से पहले ध्यान रहे कि आपका डोमेन उस विषय से संबंधित होना चाहिए जिससे पर आप भविष्य में लेख लिखने वाले हैं।

डोमेन लेने के बाद आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी, अगर आप होस्टिंग के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि होस्टिंग बह जगह होती है जहां पर आप अपनी वेबसाइट की सभी फाइलों को ऑनलाइन स्टोर करके रखते हैं ताकि वह हमेशा ऑनलाइन रहे। जैसे कि आप की वेबसाइट की सभी कोडिंग की फाइलें और अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले सभी फोटो और वीडियो व सभी लेख।

इसके बाद आपको एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम चुनना होता है जिनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वर्डप्रेस और इसके बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ब्लॉगर। ब्लॉगर गूगल का ही एक फ्री प्लेटफार्म है जहां पर आपको होस्टिंग भी नहीं खरीदनी पड़ेगी आप चाहें तो यहां पर फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं आपको केवल अपने डोमेन को ब्लॉगर से कनेक्ट करना पड़ेगा अगर आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी।

पर मैं आपको कभी भी ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनाने का सुझाव नहीं दूंगा। अगर आप एक कामयाब ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको वर्डप्रेस पर ही अपनी वेबसाइट शुरू करनी चाहिए। ब्लॉगर में आपको ऐसा कोई भी फीचर नहीं मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट को सस्पेंड होने से बचा सकें। और भी बहुत सारी समस्याएं हैं जिनके बारे में वह लोग जानते हैं जिन्होंने ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों का इस्तेमाल किया है।