TOP बिजनेस आइडिया जो गांव के लिए सबसे अच्छे हैं | Business ideas for village in hindi

Business ideas for village in hindi, हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे TOP बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजनेस गांव के लिए सबसे अच्छे हैं। ऐसे अनेकों व्यवसाय हैं जो गांव में बहुत अच्छे से चल सकते हैं पर आपको उनके बारे में सही जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस की लिस्ट

डेयरी उत्पादों का बिजनेस

डेयरी व्यवसाय (Dairy farming business) एक ऐसा व्यवसाय है जो सदियों से चला आ रहा है ये मानव इतिहास में सबसे पुराने व्यवसायों में से एक है। मानव सदियों से दूध का इस्तेमाल करता आ रहा है और हमेशा करता रहेगा। दूध (Milk) एक ऐसा उत्पाद है जिसका इस्तेमाल लगभग हर एक घर में होता है। गांव हो या शहर हर जगह दूध (Milk) की मांग बहुत ज्यादा है शुद्ध और ताजा दूध के तो लोग पैसे भी ज्यादा देने को तैयार हो जाते हैं।

धीरे धीरे गांवों में भी दूध (Milk) का उत्पादन कम होता जा रहा है क्योंकि लोग आठ दस हजार की नौकरी के लिए गांव छोड़ कर शहर की ओर भाग रहे हैं। दूध के व्यवसाय में आप दूध और गोबर दोनो से पैसे कमा सकते हैं। गांव के हिसाब से देखा जाय तो ये काफी अच्छा व्यवसाय है, अगर आप गांव में रहते हैं तो इसमें नुकसान होने का भी डर नहीं है क्योंकि गांव में ना तो घास की कमी होती है ना जगह की ओर न ही खरीददारों की।

ये भी पढ़ें – TOP 40 कम पैसों में शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी

ये भी पढ़ें – जीएसटी रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

ऑर्गेनिक उत्पादों की दुकान खोलें

ऑर्गेनिक उत्पाद (Organic products) की मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। आने वाले समय में ये मांग और भी बड़ने बाली है क्योंकि लोग लोग सब्जियों और खाद्य पदार्थों में मिले जहर को लेकर तेजी से जागरूक हो रहे हैं। हम ये बात जानते हैं की अनाज और सब्जियां गांवों में ही उगाई जाती जाति हैं इसलिए ऑर्गेनिक उत्पादों का व्यवसाय गांव में काफी अच्छा चल सकता है।

अगर आपका गांव किसी शहर के पास है तो ये आपके लिए बहुत अच्छी बात है। आप गांव में ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों (Organic foods) का उत्पादन कर के उसे शहर में बेच सकते हैं। शहर में आप अगर ऑर्गेनिक फूड की दुकान खोल लेते हैं तो आप जल्दी ही अच्छे पैसे कमाने लगेंगे क्योंकि ऑर्गेनिक उत्पाद आसानी से मिलते ही नहीं हैं। ये व्यवसाय गांव और शहर दोनो जगह काफी अच्छा चलता है।

ये भी पढ़ें – जल्दी पैसे कैसे कमाएं जाने पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें – डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे करें जानें पूरी जानकारी

जैविक खाद का बिजनेस शुरु करें

जब रसायनिक खाद का अविष्कार नहीं हुआ था तब हमारे देश के किसान प्राकृतिक खाद का ही उपयोग करते थे। जैविक खाद (Organic compost) प्राकृतिक खाद का ही नया स्वरूप है क्युकी इसे बिना किसी रसायन के प्राकृतिक चीजों से और प्राकृतिक तरीके से बनाया जाता है।

जैविक खाद के उपयोग से किसानों को बहुत फायदा हो रहा है पर दुर्भाग्य की बात ये है कि किसानों को जैविक खाद पर्याप्त मात्रा में मिल ही नहीं पा रहा है। जैविक खाद की मांग गांवों में काफी बड़ रही है और आगे और भी बड़ेगी। ये व्यवसाय भी काफी अच्छा और फायदेमंद है आप इसे गांव में रहकर आसानी से कर सकते हैं।

मशरूम उत्पादन का बिजनेस शुरु करें

मशरूम एक ऐसा उत्पाद है जिसकी मांग हर जगह बहुत अधिक है चाहें गांव हो या शहर हर जगह मशरूम काफी अधिक पसंद की जाती है। मशरूम पौष्टिक तत्वों से भरपूर होने के साथ ही बहुत स्वादिष्ट भी होती है इसलिए हर जगह इसकी मांग है। मशरूम की खेती (Mushroom cultivation) इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि इसका उत्पादन कम जगह में भी किया जा सकता है।

वर्तमान में मशरूम उत्पादन अधिकतर गांव में ही हो रहा हैै और जो लोग इस व्यवसाय को कर रहे हैं वह लोग काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं। इसकी सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसका उत्पादन किसी भी बंजर जमीन या किसी भी खंडर पड़े घर में किया जा सकता है।

मसाले का बिजनेस शुरु करें

मसाला हजारों वर्ष से हर भारतीय रसोई का एक अभिन्न अंग है। मसाला उद्योग शुरुआत से ही एक एक सफल व्यापार (Business) रहा है इतिहास को देखें तो मसाला उद्योग से भारत ने बहुत सारा सोना चांदी इखट्टा किया था और इसी के चलते भारत पर बाहरी आक्रमण हुए। मसाला उद्योग आज भी सबसे अच्छे उद्योगों में से एक है और हमेशा रहेगा।

मसाला उद्योग (Masala business) गांव के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि मसाले गांव में ही उगाए जाते हैं। आप सीधा किसान से साबुत मसाले खरीद कर उन्हें पीस कर और पैकिंग कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ज्यादातर लोग मसाले में की जा रही मिलावट से परेशान हैं ऐसे में आप अगर शुद्ध मसाले लोगों तक पहुंचाएंगे तो संभव है कि आप जल्दी ही एक अच्छा व्यापार खड़ा कर लेंगे।

मल्टीलेयर खेती शुरु करें

कई लोग ऐसा मानते हैं कि खेती (Farming) में मुनाफा बहुत कम है और इसीलिए लोग खेती छोड़ कर शहरों में मजदूरी करने चले जाते हैं। जो लोग खेती को व्यापार की तरह नहीं लेते उन्हें खेती में फायदा कम ही होता है। हमारे देश में अब भी जानकारी के अभाव में किसान खेती में घाटा उठा रहे हैं।

मल्टीलेयर खेती एक ऐसी तकनीक है जिसकी सहायता से आप खेती में कई गुना लाभ कमा सकते हैं हमने मल्टीलेयर खेती के बारे में एक लेख लिखा हुआ है आप उसे भी पड़ सकते हैं। अगर आप गांव में रहकर खेती करते हैं तो आपको मल्टीलेयर खेती जरूर करनी चाहिए ये आपको काफी मुनाफा दे सकती है।

कपड़े का बिजनेस शुरु करें

कपड़े का व्यवसाय (Clothing business) एक बहुत अच्छा व्यवसाय है इसमें आप दुगना तिगना मुनाफा कमा सकते हैं। ये व्यवसाय गांव और शहर दोनों जगह अच्छे से चलता है और इसकी एक खास बात और है कि कपड़ा पड़े पड़े खराब भी नहीं होता। कपड़े का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो कभी बंद नहीं हो सकता क्योंकि कपड़ा हर किसी की जरूरत है और सबको चाहिए।

बाजार से हम जो जींस 700 रुपए में खरीदते हैं थोक में उसका मूल्य (Price) 300 रुपए ही होता है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस व्यापार में कितना लाभ है। अगर आपके पास कम पैसा है तब भी आप छोटे स्तर से इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं।

अपना मेडिकल स्टोर खोलें

दवा व्यापार (medicine business) आज के समय में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले व्यापारों में से एक है। खराब जीवन शैली और विषाक्त भोजन के सेवन से इंसान जल्दी जल्दी बीमार पड़ते हैं और उन्हें दवाओं की जरूरत होती है। ये एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे आप 500% से लेकर 1000% तक मुनाफा (Profit) कमा सकते हैं वो भी लीगल तरीके से।

मेडिकल कहीं पर भी खोला जाए हमेशा अच्छा मुनाफा ही देता है। आप चाहे तो गांव में एक छोटा मेडिकल खोल सकते हैं और अच्छा मुनाफा (Profit) कमा सकते हैं। इसमें आपको न तो ज्यादा भाग दौड़ करनी है और ना ही बहुत ज्यादा मेहनत करनी है ये सबसे अच्छे और फायदेमंद व्यवसायों (Businesses) में से एक है।

Coaching institute शुरु करें

आज के समय में लोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर काफी ज्यादा ध्यान देने लगे हैं इसीलिए Coaching institute की मांग भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अगर आपने उच्च शिक्षा प्राप्त की हुई है तो आप एक अच्छा खासा ट्यूशन का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं।

अगर आपको इंटरनेट की अच्छी नॉलेज है तो आप ऑनलाइन भी बच्चों को ट्यूशन पड़ा सकते हैं। अपने आस पास ऐसे लोगों को ढूंढिए जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रखी हो और वह विद्यार्थियों को अच्छे से पड़ा सकें उसके बाद सभी लोग साथ में मिलकर काम शुरु कर दीजिए।