Money making ideas for students in Hindi, इस लेख में हमने बताया है की स्टूडेंट पैसे कैसे कमाएँ? पार्टटाइम पैसे कमाने की जानकारी के लिए कृपया पूरा लेख पड़ें। पढ़ाई करने वाले अधिकतर युवक/युवतियां सोचते है की मेहनत से पढ़ाई कर लेंगे तो नौकरी तो मिल ही जाएगी, पर ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता। अगर आपके पास कोई हुनर नहीं है तो कोई आपको काम पर क्यों रखेगा? बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण है लोगों में हुनर की कमी, ये एक कड़वा सच है।
विषय सूची
गेमिंग यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएँ।
क्या आप जानना चाहते हैं की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो हमने इस विषय पर एक लेख लिखा हुआ है कृपया उस लिख को पड़ें “केवल गेम खेलकर लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं” ये बात सुनने में एक सपने के जैसी लगती है पर बहुत से लोग इस बात को सिर्फ वाकबास ही समझते हैं। आपको बता दूं की ये वाकबास नही बल्कि 100% सच है। गेम खेलकर लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं, पर इसमें जरूरत होती हैं थोड़े सब्र की ऐसा नहीं है की आप एक दो महीने में ही लाखों कमाने लग जाओगे।
अगर आप गेमिंग को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप YouTube पर अपना गेमिंग चैनल सुरु कर सकते हैं और उसे मॉनिटाइज कर के उससे पैसे कमा सकते हैं। साथ ही Facebook पर गेमिंग पेज बना सकते हैं, अब तो Facebook भी पेज को मॉनिटाइज करने का ऑप्शन दे रहा है।
YouTube चैनल से पैसे कैसे कमाएँ।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएँ हमने इस वषय पर एक लेख लिखा हुआ है आप उसे भी पद सकते हैं, आप गेमिंग के अलावा कोई और भी चैनल शुरू कर सकते हैं और उसे मॉनिटाइज कर के पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक महिला हैं तो आप YouTube पर लोगों को खाना बनाना सीखा सकती हैं या ब्लॉगिंग भी कर सकती हैं या फिर कुछ भी ऐसा जो आप लोगों को बता सकती हों जैसे – गिटार बजाना या सीखना, फिटनेस के बारे में बताना, योगा सीखना या नई नई जगह पर जाकर वीडियो बनाकर YouTube पर डाल सकती हैं ।
अगर आप इनमें से कुछ भी नहीं कर सकते तो न्यूज चैनल भी शुरू कर सकते हैं, आप नई नई न्यूज पद कर एक वीडियो बना सकते हैं और उसको YouTube पर अपलोड कर सकते हो। मूवी रिव्यू चैनल भी बना सकते हैं ये भी काफी आसान है ज्यादा मुश्किल नहीं है, आप जो भी नई मूवी देखें उसके बारे में अपनी राय दे सकते हैं।
मूवी एक्सप्लेनिंग चैनल भी बना सकते है, होलीबुड की फिल्मों को हिंदी में एक्सप्लेन कर सकते है और वो बातें जो समझने में थोड़ी मुश्किल होती हैं उनको ठीक से समझाकर वीडियो बना सकते हैं। मैने YouTube चैनल बनाने के जितने भी ideas बताए हैं उनको महिला व पुरुष दोनों यूज कर सकते हैं और अगर आप चाहते हैं की बिना चहरा दिखाए वीडियो बनाएं तो आप ऐसा कर सकते हैं।
अपनी वेबसाइट शुरू कर सकते हैं।
अपनी वेबसाइट बना कर उसपर आर्टिकल लिख कर पासे कमाने को ब्लॉगिंग (Blogging) कहा जाता है, वर्तमान समय में वेबसाइट बनाना काफी आसान हो गया है WordPress और Blogger आने के बाद इस क्षेत्र में मानो क्रांति ही आ गई है। अगर आप जानना चाहते हैं की ब्लॉगिंग क्या है और कैसे सुरु करें तो इस विषय पर हमने बिस्तार से एक लेख लिखा है आप चाहे तो उस लेख को पद सकते हैं।
पहले जब किसी को वेबसाइट बनवाने होती थी तो बहुत पैसा और टाइम खराब करना पड़ता था पर अब ऐसा नहीं है आप चाहे तो अपनी वेबसाइट खुद बना सकते हैं अपने हिसाब से। अगर आप वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हैं YouTube पर हजारों Videos मिल जाएंगे जिन्हें देखकर आप बहुत आसानी से वेबसाइट बनाना सीख जाएंगे।
अगर आप वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये YouTube से थोड़ा मुश्किल काम है क्युकी इसके लिए आपको वेबसाइट बनानी सीखनी पड़ेगी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) सीखना पड़ेगा, आर्टिकल राइटिंग सीखनी पड़ेगी, और भी कई चीजें हैं जो आपको काम करते करते समझ में आ जाएंगी। अगर आपको लग रहा है की ये सब बहुत मुश्किल है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, ये सब कुछ आप YouTube पर फ्री में सीख सकते हो और जल्दी सीख जाओगे।
वेबसाइट पर आर्टिकल लिख कर पैसे कमाने को ब्लॉगिंग कहा जाता है, हमारे देश में लाखों लोग हैं जिनकी वेबसाइट्स काफी प्रसिद्ध हैं और वो उनसे लाखों रुपए कमा भी रहे हैं। अगर आप भी अपनी वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक डोमेन लेना पड़ेगा, और एक होस्टिंग सर्वर भी लेना पड़ेगा जहां पर आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सको।
इस वेबसाइट पर आप उस विषय पर आर्टिकल लिखिए जिसमें आपको रुचि हो और जिस विषय पर आपकी अच्छी पकड़ हो। आर्टिकल लिखते समय ध्यान रखे की उसमे सारी जानकारी हो और पड़ने में आसान हो, अगर ऐसा नहीं हुआ तो यूजर बिना पड़े ही वापस चला जाएगा और इससे आपकी वेबसाइट पर बुरा असर पड़ेगा।
Freelancing से पैसे कैसे कमाएँ।
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे ममाए जाते हैं ये जानने के लिए कृपया हमारा दूसरा लेख पड़ें जिसमें हमने ठीक से समझाया है की फ्रीलांसिंग क्या है, अगर आपके पास कोई Skill है और आप चाहते हैं कि आपको घर बैठे घर बैठे ही काम मिलता रहे तो आप Freelancing कर सकते हैं। मैं कुछ वेबसाइटों का लिंक दे रहा हूं जिनपर आप अपना अकाउंट बना कर अपनी Skill के हिसाब से काम कर सकते हैं। वेबसाइट्स: Freelancer.com, Upwork.com, fiverr.com इनके अलावा भी कई वेबसाइट्स हैं मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप इन्हीं वेबसाइट्स पर काम करे ये दुनियां की सबसे ज्यादा चलने बाली और भरोसेमंद वेबसाइट्स हैं।
आप चाहे तो अपनी खुद की वेबसाइट बना कर भी फ्रीलांसिंग कर सकते हैं जिसपर आप अपनी Skill और सर्विसेस को लिस्ट कर सकते हैं, इससे फायदा ये होगा की आपको किसी वेबसाइट को कमीशन नहीं देनी पड़ेगी। आज के समय में वेबसाइट बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं अगर आपको वेबसाइट बनानी नहीं आती तो आप किसी और से भी वेबसाइट बनबा सकते हैं जो बहुत कम पैसों में आपकी वेबसाइट बना देगा। आप चाहे तो वेबसाइट बनबाने के लिए हमसे भी संपर्क कर सकते हैं हम हर तरह की वेबसाइट बना सकते हैं।
Content Writing भी एक अच्छा आइडिया है।
अगर आप एक अच्छे लेखक है और किसी भी विषय पर लिख सकते हैं तो Content writing आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये काम शुरू करने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर अपनी सर्विस को लिस्ट कर सकते हैं या किसी फेमस ब्लॉग या न्यूज पोर्टल से संपर्क कर सकते हैं अगर उनको आपके लेख पसंद आयेंगे तो आपको काम जरूर मिल जाएगा। विकल्प बहुत हैं पर लोग कोशिश नहीं करते और कहते हैं कि ऑनलाइन कुछ नहीं होता।
Affiliate marketing में भी काफी कमाई है।
पिछले कुछ सालों में Affiliate marketing बहुत कामयाब बिजनेस के रूप में उभर कर सामने आई है, ये एक ऐसा माध्यम है जिसमें कंपनी, ग्राहक, तथा मार्केटर तीनों को फायदा होता है। कंपनियों को विज्ञापनों में खर्च नहीं करना पड़ता, एफिलिएट मार्केटर को कमीशन मिल जाती है और ग्राहक को बिना कुछ ज्यादा खर्च किए सही प्रोडक्ट या सर्विस मिल जाती है।
अगर आप एक YouTuber हैं तो भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं, ऐसे प्रोडक्ट और सर्विसेज जो आप खुद इस्तेमाल करते हैं और आपको लगता है कि ये लोगों को रेफर करना सही है तो आप ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस का एफिलिएट लिंक डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं। या फिर अलग से प्रोडक्ट या सर्विस की वीडियो बना कर डिस्क्रिप्सन में लिंक दे सकते हैं।
यदि आप एक वेबसाइट चला रहे हैं तब भी आप वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक लगा सकते हैं। कई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू भी लिखते हैं और उसी आर्टिकल में एफिलिएट लिंक लगा देते हैं। जब आप आप एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हों तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें – कभी भी अपने फायदे के लिए दूसरे का नुकसान न होने दें, जिस प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू लिखे एकदम ईमानदारी से लिखें और सही जानकारी दें, पैसों के लालच में आकर कभी भी गलत प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट न करें।
आप अगर मेरी बताई गई बातों को अनदेखा करते हैं तो आप थोड़ा बहुत तो कमा सकते हैं पर कभी भी एफिलिएट मार्केटिंग को अपना कैरियर नहीं बना आयेंगे क्योंकि लोग एकबार धोका खाने के बाद आप पर विश्वास करना बंद कर देंगे और हो सकता है की आप प्रसिद्ध होने जगह बदनामी के दल दल में चले जाएं।
क्या सच में Online पैसे कमा सकते हैं?
अधिकतर लोगों के मन में यही सवाल होता है की क्या हकीकत में Online पैसे कमाए जा सकते हैं? तो इसका सीधा जवाब है हां Online बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते हैं। हमारे देश में कई सारे YouTubers ऐसे हैं जो केबल एक फोन का डब्बा खोल के रिव्यू करने का 30 लाख रूपये लेते हैं। हमारे देश की कई वेबसाइट ऐसी हैं जिनके माध्यम से उनके मालिक लाखों की कमाई कर चुके हैं और हमेशा करते रहेंगे। अगर आप सोचते हैं की ऐसा संभव नहीं है तो मुझे लगता है आपको अपनी सोच बदलने की जरूरत है।
कई लोग फेल भी हो जाते है ये भी सच है, जो लोग बिना सही जानकारी और बिना तैयारी के काम शुरू करते हैं उनके फेल होने की संभावना अधिक होती है। अधूरा ज्ञान हमेशा खतरनाक होता है ये बात एकदम सच है, आप जब भी कोई काम शुरू करें तो सबसे पहले उसके बारे में ठीक से जानकारी इकट्ठी करें फिर काम को शुरू करें। अगर आप हिंदी में सीखना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट को रेगुलर फॉलो करते रहें।