Learn Freelancing in Hindi, इस लेख में हम आपको बताएँगे की फ्रीलांसिंग क्या है और इससे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ। अगर आप पूरी जानकारी ठीक से जानना चाहते हैं तो कृपया पूरे लेख को ठीक से और पूरा पड़ें। हमारे देश में बेरोजगारी इतनी ज्यादा है की लोगों को काम मिलना बहुत मुश्किल हो गया है, और जिन लोगों को काम मिल भी जाता है उनका बहुत बुरी तरह से शोषण किया जाता है कंपनियों द्वारा। जिस तरीके के बारे में आप इस लेख में आप जानेंगे वह तरीका एकदम असली है और इसकी मदत से लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं।
विषय सूची
फ्रीलांसिंग क्या है जानें हिंदी में।
क्या आप हिंदी में जानना चाहते हैं फ्रीलांसिंग क्या है? तो इस लेख को पूरा अवश्य पड़ें। अगर आपको कोई काम करना आता है और आपको लगता है की आप घर बैठे काम करके लोगों को दे सकते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइटें हैं जिनपर हजारों लोग घर बैठे काम कर रहे हैं, आप भी ऐसा कर सकते हैं।
मानकर चलिए आपको वेबसाइट बनानी आती है और कोई व्यक्ति ऐसा है जिसे वेबसाइट बनवानी है, तो आप ऐसा कर सकते हैं कि आप घर बैठे उसकी वेबसाइट बना कर उसे दे सकते हैं बदले में वह व्यक्ति आपको पैसे दे देगा। अगर आप सोच रहे हैं की मुझे तो वेबसाइट बनानी आती ही नहीं है, तो कोई बात नहीं चिंता मत करिए वेबसाइट बनाना सीखना बहुत आसान है आप ऑनलाइन सिख सकते हैं की वेबसाइट कैसे बनाएं।
कौन लोग फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
जिन्हे कुछ नही आता वह भी कर सकते हैं: वह हर व्यक्ति फ्रीलांसिंग कर सकता है जिसे चीजों को सीखना अच्छा लगता है और जीवन में कुछ अच्छा करना चाहता है। हां ऐसा हो सकता है कि आपको कुछ चीजें करनी नहीं आती हों, जो चीजें नहीं आतीं उन्हें सीखा जा सकता है क्युकी इंटरनेट के आने के बाद सीखना बहुत आसान हो गया है।
डाटा एंट्री: हो सकता है आपको डाटा एंट्री पहले से आती हो और आप घर पर खाली बैठे हो, आप चाहे तो घर बैठे पार्टटाइम डाटा एंट्री का काम कर सकते हो।
ग्राफिक डिजाइन: ग्राफिक डिजाइनिंग भी काफी डिमांडिंग काम है, बहुत से वेबसाइट मालिक और यूट्यूबर जिनके पास ज्यादा काम हो जाता है तो वह लोग यूट्यूब थम्बनेल और पोस्ट थम्बनेल बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइनर को रखते हैं। ये काम बहुत आसान होता है और इसे सीखना भी बहुत आसान है।
बहुत से लोगों को अपना लोगो बनवाना होता है आप ऐसे लोगो को लोगो बनाकर दे सकते हैं और बदले में कुछ पैसे ले सकते हैं। कई लोगों को विजिटिंग कार्ड बनवाना होता है आप ये काम भी कर सकते हैं ये भी बहुत मुश्किल नहीं हैं। बैनर और पोस्टर बनाने बालों की भी बहुत डिमांड है ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑनलाइन भी।
आर्टिकल लिखना: हो सकता है कि आप बचपन से ही एक अच्छे लेखक हों और आप किसी भी विषय पर एक अच्छा लेख लिख सकते हों। अगर ऐसा है तो आप समय बर्बाद मत करिए इस दुनियां में आपके हुनर की बहुत जरूरत है, आप अभी से दूसरों के लिए लेख लिखना शुरू कर सकते हैं जिसके आपके काफी पैसे मिलने लगेंगे। ऐसी बहुत सी वेबसाइटें हैं जिनके मालिकों को अच्छे लेखकों की जरूरत है और ये लोग फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर आकर ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो इनके लिए लेख लिख सकें।
वीडियो एडिटर: क्या आपको वीडियो एडिट करना आता है? अगर आपका जवाब हां है तो आप अपने इस हुनर से पैसे कमा सकते हैं। और अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो आप सीख भी सकते हैं यूट्यूब पर हजारों वीडियो हैं जिन्हे देख कर कोई भी आसानी से वीडियो एडिटिंग सिख सकता है।
कौन सी वेबसाइट सबसे अच्छी हैं?
वैसे तो कई फ्रीलांसिंग वेबसाइटें हैं जिनपर आप काम कर सकते हैं पर हम आपको उन्हीं वेबसाइटों के बारे में बताएंगे जिनपर आप पूरा भरोसा कर सकते हैं। आप जितना भी काम करेंगे उसमें से कुछ प्रतिशत कमीशन ये वेबसाइटें काट लेंगी और बाकी का पैसा आपके अकाउंट में भेज देंगी।
पहली वेबसाइट है Fiverr.com इस वेबसाइट को पहले नंबर पर इसलिए रक्खा है क्युकी इसमें आपका अकाउंट तुरंत ही एक्टिवेट हो जाता है अप्रूबल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता।
दूसरी वेबसाइट है UpWork.com बैसे तो यह नंबर वन वेबसाइट है पर इसे नंबर दो पर इसलिए रखा है क्योंकि इसमें एकदम से अप्रुबल नहीं मिलता आपको इंतजार करना पड़ता है अप्रूबल के लिए। अगर एकबार आपको इस वेबसाइट में अप्रूबल मिल जाता है और आप मेहनत से काम करते हैं तो आपको काफी अच्छी कमाई होने लगेगी।
और तीसरी वेबसाइट है Freelancer.com ये वेबसाइट तीसरे नंबर पर इसी लिए है क्योंकि इसे तीसरे नंबर पर ही होना चाहिए 😉 इसपर काम थोड़ा कम मिलता है पर आप इसपर पूरा भरोसा कर सकते हैं।
कितनी कमाई हो सकती है?
जो लोग काफी समय से फ्रीलांसर हैं वह काफी पैसे हर महीने कमा लेते हैं, ये कमाई हजारों से लेकर लाखों तक होती है। अगर आप ठीक से पता करेंगे तो आपको पता चलेगा कि हमारे देश के ही कई लोग हैं जिनकी कमाई लाखों में है। पर आप ये बिलकुल भी मत सोच लेना की एकदम से ही आप लाखों कमा लेंगे। इसमें थोड़ा समय लगता है क्योंकि जब आप नई प्रोफाइल बनाते हैं तो लोग आपके ऊपर एकदम से भरोसा नहीं करते, जब आप पुराने हो जाते हैं और लोग आपकी प्रोफाइल पर अच्छे रिव्यू देते हैं तब लोग आप पर भरोसा करने लगते हैं।
ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हर काम में थोड़ा समय लगता है, ऐसे में आपको थोड़े धैर्य की जरूरत होती है। कई लोग बहुत जल्दी धैर्य खो देते हैं और सोचते हैं की ये सब वाकबास है ऑनलाइन कमाना मुमकिन ही नहीं है।
किन बातों का रखें ध्यान?
फ्रीलांसिंग के बारे में हिंदी में लिखा गया ये लेख आपको फ्रीलांसिंग के बारे में जानने में काफी सहायता करेगा। अगर आपने फ्रीलांसिंग सुरु करने का मन बना लिया है तो हम कुछ बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान रखना काफी जरूरी है, अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो हमें पूरी उम्मीद है की आप एक सक्सेसफुल फ्रीलांसर बन पाएंगे।
सबसे पहले तो अपनी प्रोफाइल को एकदम प्रोफेशनल तरीके से तैयार करें, अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप दूसरे लोगों को प्रोफाइल देख सकते हैं और उसके हिसाब से अपनी प्रोफाइल को तैयार कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जिसे काम कराना है वह सबसे पहले आपकी प्रोफाइल ही देखेगा इसलिए आपको अपनी प्रोफाइल बहुत अच्छे से तैयार करनी है।
जब आप शुरू कर रहे हैं तो दूसरों से थोड़ा कम पैसों में काम करें जिससे आपको काम मिलने चांस बड़ जाएंगे। और जब भी आप किसी का काम करें तो उसको कहें कि वह आपकी प्रोफाइल पर एक पॉजिटिव रिव्यू दे इससे आपकी प्रोफाइल की वैल्यू बढ़ेगी और फिर बाद में आप काम करने के ज्यादा पैसे भी ले सकते हैं।