इस लेख में आप जानेंगे स्टॉक फोटोग्राफी बिजनेस के बारे में जिससे आप घूमते फिरते पैसे कमा सकते हैं, कृपया पूरा लेख पड़ें। (Stock photography business in hindi) दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो स्टॉक फोटोग्राफी से लाखों पैसे कमा रहे हैं। अगर आपको फोटो खींचने की अच्छी नॉलेज है तो आप भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
हमने इस वेबसाइट पर उन लोगों के लिए अनेकों लेख लिखे हैं जो ये जानना चाहते हैं की पैसे कैसे कमाएँ आप चाहें तो उन लेखों को भी पड़ सकते हैं। जो लोग बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए भी हमने कई लेख लिखे हैं जिनमें आप अच्छे अच्छे बिजनेस आईडिया के बारे में जान पाएंगे।
विषय सूची
स्टॉक फोटोग्राफी क्या है?
स्टॉक फोटोग्राफी फोटो खींचकर और उन्हें बेच कर पैसे कमाने का एक तरीका है। जिन लोगों को फोटो खींचने का शौक है वह लोग स्टॉक फोटोग्राफी के माध्यम से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
स्टॉक फोटोग्राफी में हम कई अलग-अलग चीजों की तस्वीरें लेते हैं जैसे कि खाने की प्लेट, कॉफी का कप, मोबाइल और स्मार्टफोन, पिज़्ज़ा-बर्गर, अलग-अलग सब्जियों के फोटो, आदि। कई सारे मॉडल्स हुई अपनी फोटो खिंचवा कर भेजते हैं।
स्टॉक फोटोग्राफी में फोटो कैसे खींचें? और क्या सावधानियां रखें?
फोटो खींचते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो हो सकता है कि आपके फोटो को रिजेक्ट कर दिया जाए और आपकी मेहनत खराब हो जाए।
ध्यान रखने वाली सबसे जरूरी बात यह है कि एक बार जब आप फोटो खींच कर भेज देते हैं तब उस पर आपका कोई भी अधिकार नहीं रह जाता है। फोटो खरीदने वाला कानूनी रूप से उस फोटो का मालिक हो जाता है। फोटो खींचकर भेजने से पहले उस फोटो का ध्यान पूर्वक अवलोकन कर ले ताकि कोई भी ऐसा फोटो अपलोड ना हो जाए जिसे आप अपलोड नहीं करना चाहते हैं।
सबसे पहले तो ध्यान रखें कि जो फोटो आप खींच रहे हैं उस फोटो में किसी भी ब्रांड का नाम नहीं आना चाहिए अगर किसी ब्रांड का नाम आ भी गया है तो आप उसे फोटोशॉप से हटा दें उसके बाद ही उस फोटो को सेलिंग के लिए अपलोड करें।
फोटो की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें आपके फोटो की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी लोग उसे उतना ही ज्यादा पसंद करेंगे और आपको भी अच्छी आमदनी होगी।
अगर आप किसी महिला या पुरुष मॉडल का फोटो बेचने के लिए खींच रहे हैं तो उससे लिखित में लेले की हम आपके फोटो को ऑनलाइन बेचने वाले हैं और क्या आप इससे सहमत हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो मॉडलिंग करना चाहते हैं पर उनकी कोई पब्लिक प्रोफाइल नहीं है कई सारे मॉडल्स जो अपनी प्रोफाइल बनाना चाहते हैं वह लोग आपको उनके फोटो भेजने की अनुमति दे देंगे क्योंकि इससे उनका भी फायदा है।
आप चाहे तो जानवरों के भी फोटो खींच कर भेज सकते हैं पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है सबसे पहले तो अगर आप किसी जानवर का फोटो खींच रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि उस फोटो को देखने पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगना चाहिए कि आप उस जानवर के ऊपर कोई अत्याचार कर रहे हैं या फिर उसका फोटो जबरदस्ती खींच रहे हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको काफी नुकसान हो सकता है।
जब आप किसी होटल पर जाएं और कोई अच्छा खाना ऑर्डर करें और आपको लगता है कि इस खाने की डिश को बहुत सजा कर दिया गया है और इसका फोटो बहुत अच्छा आएगा तो आप उस खाने की डिश का फोटो जरूर खींचे फिर आप उसको ऑनलाइन सेल भी कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो खाने की चीजों का फोटो खींचते हैं और उन्हें ऑनलाइन सेल करते हैं जिससे उनको लाखों रुपए की इनकम होती है।
अगर आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं तो आप अपने द्वारा बनाए गए Illustration को भी ऑनलाइन भेज सकते हैं बेच सकते हैं। कोशिश यह करें कि आप जो भी फोटो खींचे वह किसी बिजनेस से संबंधित हो क्योंकि बिजनेस की कैटेगरी एक ऐसी कैटेगरी है जिसमें ज्यादातर फोटो सेल होते हैं।
स्टॉक फोटोग्राफी में कैमरे का इस्तेमाल करें या मोबाइल का?
अगर आपके पास एक अच्छा कैमरा है तो यह बहुत अच्छी बात है, अगर कैमरा नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी अच्छे फोटो खींच सकते हैं पर ध्यान रखें फोटो की क्वालिटी अगर अच्छी नहीं होगी तो आपके फोटो को अप्रूवल नहीं मिलेगा।
आप चाहे तो फोन से इसकी शुरुआत कर सकते हैं और जब आपके पास पैसे आ जाएं तो आप एक अच्छा कैमरा खरीद सकते हैं। फोन से भी काफी अच्छे फोटो खींचे जा सकते हैं क्योंकि आजकल जो मोबाइल फोन आ रहे हैं उनके कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी होती है और ऐसे कई लोग हैं जो केवल फोन से फोटो खींच कर भेज भी रहे हैं।
अगर आपको मोबाइल से बहुत अच्छे फोटो खींचना नहीं आता तो कोई बात नहीं, आप इसे सीख भी सकते हैं। यूट्यूब पर ऐसी बहुत सारी वीडियो उपलब्ध हैं जो आपको एक अच्छा फोटो खींचना सिखा देंगी।
स्टॉक फोटो कहां पर बेचें?
वैसे तो फोटो सेल करने के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म्स हैं, पर मैं आपको केवल दो प्लेटफॉर्म्स के बारे में ही बताऊंगा। क्योंकि जब आप शुरुआत कर रहे होते हैं तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है मैं यह नहीं चाहता कि आपकी मेहनत ऐसे ही बर्बाद हो जाए।
Adobe Stock: सबसे पहली वेबसाइट है Adobe Stock जहां पर आप अपने फोटोस को सेल कर सकते हैं। Adobe Stock बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद वेबसाइट है क्योंकि यह फोटो शॉप बनाने वाली कंपनी Adobe की ही एक वेबसाइट है। यहां पर आप बेफिक्र होकर अपने फोटो भेज सकते हैं यहां पर कोई धोखेबाजी नहीं हो सकती।
Shutterstock: और दूसरी वेबसाइट का नाम है Shutterstock यह बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद वेबसाइट है यहां पर लाखों लोग अपने फोटो सेल करते हैं।
स्टॉक फोटोग्राफी में कितनी कमाई हो सकती है?
अगर आपको यह जानना है कि ऑनलाइन फोटो सेल करके आप कितने पैसे कमा सकते हैं तो यह बात बताना नामुमकिन है क्योंकि आप कितना पैसे कमाएंगे यह निर्भर करता है कि आप कितने फोटो खींच रहे हैं और किस क्वालिटी के खींच रहे हैं। अगर आपने बहुत अच्छे फोटो खींचे हैं और लोगों को आपके फोटो बहुत पसंद आ रहे हैं तो आपके फोटो की बिक्री ज्यादा होगी और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
शुरुआत में जब व्यक्ति कोई भी काम शुरू करता है तो उसे थोड़ी मुश्किलों का सामना तो करना ही पड़ता है मगर जब मैं धीरे धीरे किसी काम को करने लगता है तो उसे उस काम की अच्छी जानकारी हो जाती है और वह उस काम को एक प्रोफेशनल तरीके से करने लगता है। आप भी जब इस काम की शुरुआत करेंगे तो हो सकता है आपको भी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़े पर अंत में आप सब चीजों को धीरे-धीरे सीख जाएंगे और आप अच्छे से काम करने लगेंगे।
यह काम एक ऐसा काम है जिसमें आप हजारों से लेकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। आपकी कमाई निर्भर होती है आपके फोटो की सेलिंग पर आपके फोटो अगर ज्यादा बिक रहे हैं तो आप ज्यादा कमा सकेंगे और अगर आपके फोटो कम बिक रहे हैं तो कम कमाई होगी आपको इस पर थोड़ा सा रिसर्च करना पड़ेगा कि किस कैटेगरी के फोटो ज्यादा बिक रहे हैं फिर आप उसी कैटेगरी पर काम कर सकते हैं।